• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-02 19:21:30    
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और सूडान के राष्ट्रपति बशिर के बीच वार्ता

cri
सूडान की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने दो तारीख को सूडान के राष्ट्रपति श्री बशिर के साथ वार्ता की , दोनों नेताओं ने एक स्वर में माना कि संबंधित मतैक्य का पालन कर चीन सूडान मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग को एक नयी मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी ।

श्री हू चिन थाओ ने बल देकर कहा कि चीन-सूडान मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग को सुदृढ़ करना और इस का आगे विकास करना चीन सरकार की नीति है । उन्होंने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कई सुझावों पर प्रकाश डाला , यानी परम्परागत मैत्री को सुदृढ़ किया जाए, राजनीतिक पारस्परिक विश्वास को मज़बूत किया जाए, व्यवहारिक सहयोग को गहरा कर आपसी लाभ व समान जीत साकार की जाए और चीन अफ्रीका सहयोग मंच के ढांचे में द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत किया जाए ।

श्री बशिर ने लम्बे अर्से में चीन द्वारा सूडान के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए प्रदत्त समर्थन व सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इधर के वर्षों में दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंध का बड़ा विकास हुआ है , दोनों देशों में सहयोग विभिन्न देशों के लिए सहयोग की मिसाल बन गया है ।

वार्ता में दोनों पक्षों ने सूडान की शांति प्रक्रिया और दारफुर सवाल पर विचारों का आदान-प्रदान किया । वार्ता के बाद श्री हू चिन थाओ और श्री बशिर ने दोनों देशों के आर्थिक व तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग के सात दस्तावेजों की हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया ।