• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-02 09:44:02    
श्री हू चिन थाओ और लाइबेरियाई राष्ट्रपति के बीच वार्ता हुई

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 1 फरवरी को लाइबीरिया की राजधानी मोनरोविया  पहुंचकर लाइबीरियाई राष्ट्रपति सुश्री सरलीफ के साथ वार्ता की । दोनों पक्षों ने चीन व लाइबीरिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नये स्तर पर पहुंचाने के प्रति सहमति संपन्न की । 

वार्ता में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वर्ष 2003 में राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद चीन और लाइबीरिया के बीच वरिष्ठ आवाजाहियों का बड़ी तेज़ी से विकास हुआ है । खासकर शिक्षा , चिकित्सा और संस्कृति के संदर्भ में उन के बीच लाभदायक सहयोग किया जा रहा है । अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भी उन का आपस में बेहतरीन सहयोग व विचार-विमर्श चल रहा है । चीन लाइबीरिया के साथ कोशिश कर दोनों के बीच संपन्न सहमतियों व दस्तावेज़ों को अमल में लाने को तैयार है । 

वार्ता में सुश्री सरलीफ ने कहा कि चीन ने अनेक क्षेत्रों में लाइबीरिया का जोरदार समर्थन किया है । लाइबीरिया इस के लिए चीन का आभारी है । आशा है कि चीनी कारोबार , व्यापार , पूंजी-निवेश और बुनियादी उपकरणों के निर्माण में लाइबीरिया की मदद करेंगे । 

वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने चीन व लाइबीरिया के बीच अर्थतंत्र, तकनीक , शिक्षा , कृषि आदि संदर्भों में 7 दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किये । दोनों नेताओं ने चीनी सहायता से निर्मित मलेरिया-विरोधी केंद्र का रिबन काट कर उदघाटन किया। 

उसी दिन चीन और लाइबीरिया ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर वास्तविक सहयोग कर दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों व सहयोग को आगे बढ़ाने का विचार प्रकट किया ।