• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-01 19:50:58    
चीन ने तेल व प्राकृतिक गैस का दोहन  जापान के साथ अविवादित चीनी समुद्र में किया है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने पहली तारीख को पूर्वी समुद्र में तेल व प्राकृतिक गैस के दोहन संबंधी सवाल को लेकर कहा कि चीन ने तेल व प्राकृतिक गैस का दोहन जापान के साथ अविवादित चीनी समुद्री क्षेत्र में किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछा जाने पर कि चीन के पूर्वी समुद्र का छुनश्याओ नामक तेल व प्राकृतिक गैस केंद्र पूर्वी चीन के समुद्रतटीय प्रांत चच्यांग को प्राकृतिक गैस की सप्लाई कर रहा है ।

सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है , लेकिन चीन ने तेल व प्राकृतिक गैस का दोहन जापान के साथ अविवादित चीनी समुद्री क्षेत्र में किया है ।

पूर्वी समुद्र के सवाल को लेकर चीन और जापान के बीच अगले दौर की वार्ता की चर्चा में सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि इस की ठोस तिथि अभी तक निश्चित नहीं हुई है । लेकिन इस पर चीन का रूख खुला है । चीन सदा से इस बात का पक्ष लेता रहा है कि पूर्वी समुद्र के रेखाकन सवाल का समाधान वार्ता के जरिए किया जाए ।