चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने पहली फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अमरीकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता समिति द्वारा चीन में धार्मिक स्वतंत्रता पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया ।
उन्होंने कहा कि चीन कानून के अनुसार नागरिकों के धार्मिक आजादी व विश्वास के अधिकार की रक्षा करता है। चीन नागरिक को कानून के अनुसार धार्मिक विश्वास करने का अधिकार है , यह सर्वमान्य तथ्य है । चीन संबंधित संगठन को सलाह देता कि वह चीन के विकास व मानवाधिकार की स्थिति को अच्छी तरह देखे और धर्मों व मानवाधिकार के सवाल को लेकर चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करे ।
सूत्रों के अनुसार अमरीकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता समिति ने हाल में सुनवाई में चीन की धार्मिक स्थिति पर मनमाने ढंग से टिप्पणी की ।
|