लाइबेलियाई राष्ट्रपति सुश्री एल्लन जॉंसन सिर्लीफ़ ने हाल में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने लाइबेलिया को वर्ष 2007 में अपनी प्रथम विदेशी यात्रा का गंतव्य स्थल बनाया , यह लाइबेलिया के लिये अत्यंत प्रेणादायक है ।
सुश्री जॉंसन सिर्लीफ़ ने कहा कि चीन एक अधिकाधिक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बन गया । दोनों देशों की मैत्री लाइबेलिया के लिए अत्यंत मूल्यवान है । चीन लम्बे अर्से से अफ्रिकी देशों की सहायता करता आया है, लाइबेलिया ने इस से ज्यादा लाभ प्राप्त किया ।
ऊधर सूडान के ऊर्जा व खनीज पदार्थ मंत्री अवादह अहमद अल गाज़ ने 31 तारीख को काश्तुम में कहा कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा से सूडान और चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग व विकास को जरूर आगे बढ़ेगा । वर्तमान में दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग द्विपक्षीय सहयोग की आदर्श मिसाल बन गया । सूडान की आशा है कि सूडान कृषि व बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के क्षेत्रों में चीन के अनुभव से सीखेगा, द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करेगा, ताकि आपसी लाभ व समान जीत प्राप्त किया जा सके और दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके ।
|