• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-01 17:28:41    
याउन्दे में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ यात्रा पर

cri

कैमरून की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 31 जनवरी में कैमरून की राजधानी याउन्दे में सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन किया। उन्होंने कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बीया से वार्ता की, चीन की सहायता से निर्मित याउन्दे महिला व बाल अस्तपाल और निर्माणाधीन व्यायामशाला का दौरा किया और चीन व कैमरून के कलाकारों के रंग-बिरंगे कार्यक्रमों को देखा।

राजधानी याउन्दे पहुंचने के बाद, कैमरून के राष्ट्रपति श्री बीया ने श्री हू चिन थाओ के लिए एक शानदार स्वागत रस्म का आयोजन किया। दोनों राजाध्यक्षों ने एक गाड़ी पर सवार होकर दसियों हजार लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रंगीन वस्त्रों में सजे धजे स्थानीय लोगों ने गाते-नाचते हुए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ का स्वागत किया।

परिचय के अनुसार, कैमरून की यात्रा पर आये विदेशी राजाध्यक्षों को दिया गया यह सब से उच्च व्यवहार है, जिस से दोनों देशों के बीच गहरी मैत्री प्रतिबिंबित होती है। सुदूर चीन की चर्चा करते हुए कैमरून के आम नागरिक बहुत जोश में भरे हुए दिखाई पड़ते हैं। एक युवक ने अपनी सीमित चीनी में चीन के प्रति अपनी भावना को इन शब्दों में व्यक्त किया,नमस्ते, शुक्रिया, चीनी भोजन, पापा, मामा, चीनी सब्जी, कैमरून सब्जी, मुझे चीन पसंद है।

चीन व कैमरून की मैत्री के बारे में हमें याउन्दे महिला व बाल अस्पताल की चर्चा करनी चाहिए। वर्ष 2000 में इस आधुनिक समग्र अस्पताल का निर्माण पूरा हुआ, जिस में संपूर्ण चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। इस अस्पताल में कुल 16 चीनी डॉक्टर काम करते हैं, याउन्दे के नागरिक उन्हें बहुत पसंद करते हैं। अस्तपाल की नर्स ल्यांग सू ह्वा ने बताया,वास्तव में अनेक रोगी चीनी डॉक्टर के नाम को सुनकर यहां इलाज कराने आये हैं। स्थानीय लोगों में यह अस्पताल चीनी अस्पताल ने नाम से प्रसिद्ध है।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ भी महिला व बाल अस्पताल आये। उन्होंने एक रोगी पलंग के सामने आकर तीन वर्ष की उम्र के बच्चे जोर्डन को देखा। यह बच्चा चीनी डॉक्टर के पूर्ण इलाज के बाद अब बुनियादी रुप से स्वस्थ हो चुका है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने उसे हाथों में उठाकर थपथपाते हुए कहा,वह भी चीन व कैमरून की मित्रता का परिणाम है।

चीन व कैमरून की मैत्री के प्रचारक होने के नाते, चीनी डॉक्टरों के प्रति श्री हू चिन थाओ ने सदिच्छा प्रकट की। उन के अनुसार,तुम मातृभूमि और रिश्तेदारों से दूर रह कर मुसीबतों को झेलते हुए यहां मेहनत से काम कर रहे हो और परिपक्व कौशल और अच्छे काम से कैमरून के रोगियों के दुख दर्द को दूर कर रहे हो। तुम लोगों ने चीन व कैमरून की मैत्री के लिये योगदान दिया है, और तुम्हें कैमरून सरकार व जनता का विश्वास व उच्च मूल्यांकन मिला है। तुम लोग न केवल हमारे देश के विदेशी सहायता काम के कार्यकर्ता हो, बल्कि चीन व कैमरून की मैत्री के प्रचारक भी हो। तुम ने देश के लिए योगदान किया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार तुम्हारी आभारी है। मातृभूमि व जनता भी तुम्हें याद करती है। मैं आशा करता हूं कि आप लोग मेहनत से काम करते रहोगे और हमारे कार्यों को और अच्छी तरह करोगे, और ज्यादा अफ्रीकी रोगियों के दर्द को दूर करोगे, अफ्रीकी देशों की जनता के रोगों को मिटाओगे, सामाजिक विकास को आगे बढ़ाओगे और चीन व कैमरून की मैत्री के लिए और ज्यादा योगदान प्रदान करोगे।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीन की सहायता से निर्मित हो रही याउन्दे व्यायामशाला का दौरा भी किया। दौरा करने के बाद उन्होंने चीनी इंजीनियरों से कहा कि इस व्यायामशाला का कैमरून की जनता प्रतिक्षा कर रही है, जो चीन व कैमरून के सहयोग का एक प्रतीक है। उन्होंने आशा की कि चीनी इंजीनियर मातृभूमि और कैमरून की जनता की इच्छा पर खरे उतरेंगे।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की कैमरून यात्रा के दौरान, चीन व कैमरून के कलाकारों ने जातीय विशेषताओं वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन की प्रशंसा में लोगों ने फिर एक बार चीन व कैमरून दोनों देशों की रंगीन संस्कृति और दोनों देशों की जनता की मैत्री को महसूस किया है।