• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-01 15:00:44    
चीन दवारा निर्मित कार ने पेइचिंग कार प्रदर्शनी में चार चांद लगाए

cri

cहाल ही में आयोजित पेइचिंग कार प्रदर्शनी में चीन दवारा निर्मित कारों ने कार प्रदर्शनी में चार चांद लगाए हैं। चीन दवारा निर्मित कारों की संख्या पूरे प्रदर्शनी का कारों की संख्या में एक तिहाई रही और कारों के इंजन आदि केन्द्रीय तकनीक में भी चीनी कारों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की हैं।

पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय कार प्रदर्शनी 1990 में स्थापित हुई थी और वह चीन में सबसे बड़े पैमाने वाली कार प्रदर्शनी है। बहुत से विदेशी कार निर्माताओं ने चीन में अपना बाजार खोलने के लिए उच्च कोटियों की कारों को दर्शाया है।
चीन का तीसरा बड़ा कार उद्योग यानी शांगहाए कार समूह के कार स्टाल में रूंगवए नाम की कार ने लोगों को अपनी ओर खींचा। शांगहाए कार समूह के महा प्रबंधक हू माओ येन ने कहा कि यह एक मिश्र पावर कार है और वह फिलहाल चीन के बाजार में 2 लाख य्वान की कारों पर अपने हिस्से को लेने पर डट कर मुकाबला करेगी। इस की चर्चा करते हुए श्री हू माओ येन ने कहा हम पूरी तरह विदेशी तकनीक पर जीना नहीं चाहते , पर विदेशी तकनीक के आयात का विरोध नहीं करते हैं, इस से विश्व के संसाधन का प्रयोग किया जा सकता है। हम इस तरह कम पूंजी लेकिन तेज उत्पादन से अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड की गुणवत्ता की दूरी को जल्द से जल्द कम कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में विश्व में चन्द सीमापार बड़ी समूह कम्पनियों ने मिश्र पावर कार में उच्च कोटि तकनीके हासिल की हैं और बड़ी मात्रा में उसका उत्पादन करना शुरू कर दिया है। इस से पहले चीन के खुद के मिश्र पावर कारों की निर्माण की गति धीमी रही है, और न ही कोई नमूना कार प्रदर्शनी में भाग ले सका है। इस कार प्रदर्शनी में शांगहाए कार ने मिश्र पावर से निर्मित कारों व कार की इलैक्ट्रोनिक नियंत्रण व्यवस्था आदि पहलुओं में भारी विकास कर इन कारों का उत्पादन करना शुरू कर दिया है।

उच्च कोटि की कारों के बाजारों में अपना कदम बढ़ाने के साथ, चीन ने खुद निर्मित डिजील वाहन, इलैक्ट्रोनिक कारों में भी नयी प्रगति हासिल की है। विशेषज्ञों का कहना है कि उर्जा की तनावपूर्ण स्थिति व पर्यावरण प्रदूषण आदि सवालों के आगे, उर्जा किफायत कारों का विकास करना चीन के कार उद्योगों के अनवरत विकास की दूरगामी रणनीति बन गयी है।

तुंगफंग इलैक्ट्रोनिक वाहन शेयर लिमिटेड कम्पनी के इंजीनीयर ली साओ मिंग ने कार प्रदर्शनी में भाग लेते समय अपनी कम्पनी दवारा विकसित उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण कार को लेकर कहा हमारी इस कार में 1.6 लीटर गैस इंजन लगाया गया है, हालांकि उसकी होर्स पावर केवल 78 किलोवाट है, लेकिन इस में एक अतिरिक्त 28 किलोवाट का इंजन रखा गया है, उसकी पावर व्यवस्था 2.0 लीटर इंजन की शक्ति की बराबरी कर सकती है।
इस कार प्रदर्शनी में चीन दवारा निर्मित कारों की एक विशेषता उनकी कारों की केन्द्रीय तकनीक में नया परिवर्तन है। मिसाल के लिए, शांगहाए में निर्मित छीरूए कार में एक नया इंजन है जो अन्तरराष्ट्रीय के अग्रिम स्तर पर पहुंच गयी है। जबकि छांगआन समूह दवारा निर्मित पनपन कार में चीन के तकनीशियनों दवारा खुद निर्मित 1.3 लीटर इंजन रखा गया है।

इस के अलावा, रेस कार जो अन्तरराष्ट्रीय में उच्च तकनीक की कार मानी जाती है और एक देश की कार तकनीक की श्रेष्ठता व शक्ति को दर्शाती है, इसी किस्म की चीनी रेस कारें इस कार प्रदर्शनी में लोगों को देखने को भी मिली है । निजी कार कम्पनी चीली कम्पनी की फंनइंग नाम की रेस कार , जिस का बाहरी रूप एक लड़ाकू विमान की तरह है व उसमें ओडियो नियंत्रण की क्षमता भी है। वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय में , केवल बी एम डब्लू, बेन्ज आदि चन्द कार कम्पनियां इस तकनीक की माहिरता हासिल करने में सक्षम है।पियाजडी कार बिक्री कम्पनी के उप महा प्रबंधक सुन श्वी ने इस रेस कार की समुन्नत तकनीक पर चर्चा करते हुए कहा हमारे इस रेस कार की चाबी आम चाबी नहीं है, वह एक घड़ी है, उसे अपनी कलाई में पहन कर कार के नजदीक पहुंचते , कार उसके सेन्सर से दरवाजा खोलती है, कार में बैठने के बाद, कार का एक बटन दबाने से कार चालू हो जाती है , कार के पूरे दौर में चाबी की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

फिलहाल पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय कार प्रदर्शनी को 16 साल हो गए हैं। इस बार के पेइचिंग कार प्रदर्शनी में चीन की उच्च कोटियों की कारों ने अपना नाम कमाया है, इन में कुछ कारें पूर्वी यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमरीकी क्षेत्रों में निर्यात की जा रही हैं। कार प्रदर्शनी में चीन दवारा निर्मित अपने ब्रांड के कारों पर बोलते हुए पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय कार प्रदर्शनी आयोजन कमेटी के महा सचिव वांग श्या ने कहा इस बार की कार प्रदर्शनी में स्थानीय ब्रांड व राष्ट्रीय ब्रांड की कारों ने अपना नाम रोशन किया है, यह चीन के कार निर्माण की महत्वपूर्ण शुरूआत है।

वास्तव में चीन दवारा निर्मित कारों ने इस कार प्रदर्शनी में अपना नाम रोशन करने के साथ अपने बाजार के हिस्से को भी मजबूत किया है। केवल पिछले 6 महीनों में , चीनी कारों ने घरेलु कार बाजारों में 51 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो विदेशी पूंजी से संचालित उद्योगों के 36 प्रतिशत वृद्धि से कहीं उंची है। विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि चीन दवारा खुद निर्मित कारें जल्द ही घरेलु बाजार में अपना 30 प्रतिशत का बाजार हिस्सा प्राप्त कर लेगी, और यह तेज गति का रूझान नहीं रूकेगा, इस से कहा जा सकता है कि चीन के कार बाजार की प्रतिस्पर्धा शक्ति अधिकाधिक तीव्र दिशा में बढ़ती जाएगी।