चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की नाम्बिबिया की राजकीय यात्रा की पूर्व वेला में नाम्बिबियाई समाचार-पत्र दक्षिण-टॉइम्स ने लेख प्रकाशित कर चीन सरकार की वचन का पालन करने पर प्रसंशा की और श्री हू चिन थाओ की यात्रा का स्वागत किया ।
चीन ने अपने वचन का पालन किया नामक लेख में कहा गया है कि चीन नाम्बिबिया और अफ्रीका का सब से विश्वसनीय दोस्त है । गत वर्ष चीन सरकार ने चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन में अफ्रीकी देशों की सहायता करने का वचन दिया था, इस के थोड़े समय बाद राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ अफ्रीकी देशों की यात्रा पर आ रहे हैं , इस से जाहिर है कि चीन सरकार विश्वसनीय है और अपने वचन का पालन कर रही है ।
पेइचिंग समय के अनुसार तीस तारीख को सुबह चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ विशेष विमान से पेइचिंग से रवाना हुए, उन्होंने कैमरून, लाइबीरिया, सूडान, जाम्बिया, नाम्बिबिया, दक्षिण अफ्रीका, मोजांबिक और सेशल आदि आठ अफ्रीकी देशों की राजकीय यात्रा शुरू की । वे फरवरी की पांच तारीख को नाम्बिबिया पहुंचेंगे ।
|