चीनी राष्ट्रीय विद्युत निगरानी कमेटी के अध्यक्ष श्री यो छ्वेन ने 30 तारीख को कहा कि आम तौर पर वर्ष 2007 चीन में बिजली की सप्लाई व आपूर्ति में बुनियादी संतुलन होगा।
उन्होंने 30 तारीख को आयोजित राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा उत्पादन के कार्य टीवी सम्मेलन में उक्त बात कही ।
श्री यो छ्वेन ने कहा कि वर्ष 2006 में चीन की विभिन्न विद्युत कारोबारों ने निरंतर सुरक्षा उत्पादन पर जोर देते हुए , सुरक्षा उत्पादन के प्रबंध के विभिन्न बुनियादी कार्यों को मजबूत किया है , जिस से सुरक्षा उत्पादन व प्रबंध और सुरक्षा की जिम्मेदारी को ठीक तरीके से निभाया गया है। वर्ष 2007 में चीन का विद्युत उद्योग तेज़ गति के विकास की प्रवृत्ति पर बरकरार रहेगा।
|