कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने स्थानीय समयानुसार 30 तारीख की रात को कामेरू की राजधानी याओनदे पहुंचकर अफ्रीकी आठ देशों की मैत्रीपूर्ण व सहयोगी यात्रा शुरु की।
चीन व कैमरून के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम यात्रा है। श्री हू चिन थाओ को हवाई अड्डे पर कैमरून के प्रधान मंत्री इनोनी एफ्राइम दंपति और हजारों कैमरून के नागरिकों का गर्मागर्म स्वागत मिला। हवाई अड्डे पर श्री हू चिन थाओ ने भाषण देते समय बताया कि चीन व कैमरून के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 36 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों का स्थिर व स्वस्थ विकास हुआ है , जिस में निरंतर नयी जीवित शक्ति प्रतिबिंबित की जाती है। श्री हू चिन थाओ ने बलपूर्वक कहा कि उन की वर्तमान अफ्रीकी आठ देशों की यात्रा मैत्रीपूर्ण व सहयोगी यात्रा है, जिस का मकसद चीन व अफ्रीका की परम्परागत मैत्री को मजबूत करना है, चीन व अफ्रीका की सहयोग मंच के शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों का कार्यान्वयन करना है, यथार्थ सहयोग का विस्तार करना है और समान विकास को आगे बढ़ाना है।
उसी दिन के कुछ समय पहले श्री हू चिन थाओ ने संयुक्त अरब अमीरात गुज़रते समय वहां के उप राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री श्री मोहम्मेद बिन राशिद अल मकतौम से भेंट की।
|