चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने 30 तारीख को कहा कि चीन अफ्रीकी देशों के साथ अपने संबंध के विकास के दौरान समानता व आपसी लाभ, समान विकास के सिद्धांत का पालन करता है, यह संबंध-सहयोग न केवल खुला है,पारदर्शी भी है और किसी भी तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है ।
सुश्री च्यांग य्वी ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अफ्रीकी संबंध के विकास में ऊर्जा व संसाधन की चर्चा आज ही से शुरू नहीं होती, चीन-अफ्रीका सहयोग की आधी सदी के इतिहास से शुरु होती है । चीन और अफ्रीकी देश विकासमान देश हैं, विकास और निर्माण के क्षेत्रों में समान कार्य करते हैं ।
सुश्री च्यांग य्वी ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 30 तारीख की सुबह कैमरून आदि आठ अफ्रीकी देशों की यात्रा के लिए पेइचिंग से रवाना हुए । मौजूदा यात्रा का मकसद चीन और इन आठ अफ्रीकी देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग को आगे बढ़ाना, वास्तविक सहयोग को मज़बूत करना और चीन व अफ्रीकी के समान विकास को बढ़ाना है ।
|