• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-30 09:00:48    
हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रिया

cri
औरेया बिहार के काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय सी .आर .आई हिन्दी सेवा के बहुत ही पुराने व सक्रिय श्रोता हैं , उन्हों ने हर साल अनेकों पत्र लिख कर हमारे कार्यक्रमों पर चर्चा की है , यही नहीं , उन्हों ने चीनी भाषा भी काफी अच्छी सीखी है , उन्हों ने जो चीनी में चीन के बारे में छोटा लेख लिख कर भेजा , उसे देख कर हमें बड़ा आश्चर्य हुआ, यों लेख उन का तो नहीं है , पर भारत में रहते हुए इतना अच्छी चीनी भाषा लिख सकते हैं , वाकई आसान नहीं है । चीनी भाषा के इस कदर तक के अध्ययन के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं । उम्मीद है कि काल्क प्रसाद जी चीनी भाषा पर पूरा अधिकार कर लेंगे ।

आगे उन के पत्र के कुछ अंश देखें , उन्हों ने कहा कि श्रीनगर और मुजफराबाद के बीच भारत और पाक की बसें गईं और सुरक्षित अमन का संदेश लेकर पहुंची , सी .आर .आई ने भी मुख्य समाचार रखा ।

आज दिनांक आठ अप्रैल को बहुत सुन्दर प्रसारण सुना । राजकुमारी वुनछङ को उन के पिता द्वारा बुद्ध की मूर्ति दहेज में मिली थी , वह जमीन पर गिर पड़ी और उस को लोग हटा नहीं पाए तथा हिला तक नहीं पाए। वुनछङ इस मूर्ति को बहुत प्यार करती थी , मुर्ति ने स्वयं कहा कि मैं यही पर आवास बनाऊंगी । राजकुमारी वुनछङ ने 1000 साल पहले एक बुद्ध की मूर्ति उसी तरह की बनवायी और तब वह मूर्ति वहां से उठी ।

उस मुर्ति के स्थान पर तांकुन मंदिर का निर्माण कराया गया, जिसे छोटा जुगड़ा खाङ मंदिर कहते हैं । दहेज में मिली मूर्ति को जुगड़ा खाङ मंदिर में गाम्पो राजकुमार ने स्थापित करा दी । जो व्यक्ति तिब्बत न जा सके , वह तांकुन मंदिर का एक चक्कर लगा कर तीस हजार पूजा का महत्व लाभ पा सकता है । तांकुन का अर्थ बुद्ध की पसंद जगह । यहां के कुए के जल का बहुत महत्व है , कुछ कुओं का जल बुद्ध की पूजा में ही प्रयोग किया जाता है ।

अवलोकनतेश्वरी ने तालाब को सूखने दिया और उसमें रहने वाला ड्रेगन जमीन में धंस गया । आज मालूम हुआ कि दिन्य वानर राज जैसा महत्व वाले ड्रेगन का भी धर्म के संबंध से है । पौराणिक कथाएं बहुत अच्छी लगती है ।

काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय जी के पत्र का यह विवरण पढ़ कर मुझे लगता है कि आप को वुनजङ राजकुमारी की यह कहानी इतना पसंद है कि तकरीबन इस कहानी का पूरा विवरण याद कर लिया है । इस कदर के सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण से लगाव के लिए हम आप को धन्यावाद देते हैं ।

यह है नागौर राजस्तान के रामनिवास बुगानिया का पत्र , वह आठ पृष्ठों वाला बहुत लम्बा खत है , जिस में विस्तार से सी .आर .आर के विभिन्न कार्यक्रमों पर टिप्पणी की गई और सुझाव पेश किए गए । इस तरह का लम्बा और विस्तृत विषयों का पत्र लिखने से जाहिर है कि रामनिवास बुगालिया जी कितनी लगन और संजिदगी से हमारा हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं , उन का अध्ययन करते हैं , जिस से हम बहुत ही प्रभावित हो गए । अब मैं रामनिवास भाई के इस पत्र के कुछ अंश पेश करूंगी ।

चीन का भ्रमण सी .आर .आई का एक अच्छा कार्यक्रम है , जोकि हमें चीन के बारे में जानकारियां देता है , इस कार्यक्रम के अन्तगर्त मध्य चीन के शानसी प्रांत की राजधानी का भ्रमण बेहद अच्छा लगा ,इस भ्रमण को सुन कर ऐसा लगा , मानो हम स्वयं चीन में पहुंच गए हो , शानसी प्रांत की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जाना , वहां आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी , इस कारण वहां के लोगों को दूसरे प्रांतों में पलायन करना पड़ा ।

नौकरी के लिए दूसरे प्रांतों में जाने के समय पत्नी द्वारा पति को बिदाई देते समय गाया जाने वाला लोकगीत भी सुनाया गया, लोकगीत बेहद मार्मिक व मर्मस्पर्शी है । कुल मिला कर यह कार्यक्रम बहुत अच्छा बनता है ।

चीन का संक्षिप्त इतिहास निश्चय ही एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है , इसे चीन के गौरवशाली इतिहास के बारे में ऐसी ऐसी जानकारियां मिलती हैं , जो अन्यत्र मिलना दुर्लभ है । इस कार्यक्रम में चीनी राजवंशों व उन की प्रशासनिक , सामाजिक व्याख्या पर प्रस्तुत अच्छा कार्यक्रम है । चीन का संक्षिप्त इतिहास एक बेहद लाजवाब कार्यक्रम है ,इसे जारी रखे और निरंतर चीन के बारे में नई नई जानकारियां देने का प्रयास करें ।

चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम के तहत चीन के गैर सरकारी उद्योगों में सुधार के बारे में प्रस्तुत कार्यक्रम अच्छा रहा । चीन ने हाल ही में काफी उदारता दिखाते हुए विद्युत , दूरसंचार , भवन निर्माण व परिवहन के क्षेत्र में गैर सरकारी निवेश की इजाजत दी है , जो वास्तव में आज के युग की जरूरत है । गैर सरकारी निवेश से चीन में विदेशी निवेशकों को भी प्रोत्साहन मिला है ।

रामनिवास जी का पत्र लम्बा है , पर हमारे इस कार्यक्रम का समय खत्म होने जा रहा है , हम रामनिवास बुगलिया को कोटिकोटि धन्यावाद देते हैं कि आप ने इतना अच्छा पत्र लिख कर भेजा है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040