• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-29 18:28:39    
तिब्बत पठारीय विशेषता वाली आधुनिक कृषि का विकास करेगा

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एक अधिकारी ने हाल में कहा कि चालू वर्ष में तिब्बत अपनी क्षेत्रीय श्रेष्ठता के आधार पर पठारीय विशेषता वाली आधुनिक कृषि का विकास करेगा ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अधिकारी श्री चांग यी चोंग ने 29 तारीख को ल्हासा में आयोजित तिब्बती ग्रामीण कार्य सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि चालू वर्ष में तिब्बत भीतरी इलाके से तिब्बती कृषि की सहायता के लिए प्रदत्त धनराशि का प्रयोग कर मुख्य तौर पर याक, उच्च गुणवत्ता वाली सफेद ऊन बकरी, उच्च गुणवत्ता वाली दुधारु गाय, पक्षियों तथा पठारीय हरी सब्ज़ी आदि उत्पादों का विकास करेगा , ताकि विशेष कृषि का विकास किया जा सके ।

छिंगहाई-तिब्बत पठार पर स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश कृषि व पशु पालन प्रधानता वाला क्षेत्र है, इस प्रदेश में अस्सी प्रतिशत लोग किसान व चरवाहे हैं । लेकिन ऐतिहासिक व प्राकृतिक कारणों से तिब्बत की कृषि व पशुपालन का आधार कमजोर है ।

श्री चांग यी चोंग ने कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर सेवा शुरू होने के बाद तिब्बत और भीतरी इलाके के बीच दूरी कम हुई है,जिस से तिब्बत की विशेष कृषि का विकास हुआ है, विशेषता वाले कृषि उत्पादों के बाह्य दुनिया के बाजार में प्रवेश के लिए अभूतपूर्व मूल्यवान मौका मिला है ।