• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-29 16:08:39    
चीनी खिलाड़िन ने छठे एशियाई शीतकालीन खेल समारोह का पहला स्वर्ण-पदक प्राप्त किया

cri

29 तारीख की सुबह छठे एशियाई शीतकालीन खेल समारोह की स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता उत्तर-पूर्वी चीन के छांगछुन शहर में आयोजित हुई। महिलाओं की तीन हजार मीटर की प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़िन वांग फ़े ने इस बार के एशियाई शीतकालीन खेल समारोह का पहला स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। इस के साथ ही उन्होंने एशिया में इस इवेंट का नया रिकॉर्ड भी बनाया।

एशियाई शीतकालीन खेल-समारोह का पहला स्वर्ण-पदक प्राप्त करने की प्रतिस्पर्द्धा बहुत कठिन है। जापानी खिलाड़िन होजुमी माशाको ने प्रतियोगिता में सब से पहले 4 मिनट 15 सेकेंट 42 के अंक से एशिया का 4 मिनट 15 सेकेंड 86 का पूर्व रिकॉर्ड तोड़ा। इस के बाद चीनी खिलाड़िन वांग फ़े ने 4 मिनट 13 सेकेंड 08 के अंक से फिर एक बार इस रिकॉर्ड को तोड़कर चैंपियनशिप प्राप्त की।

इस बार का एशियाई शीतकालीन खेल समारोह छांगछुन व चीलिन दो शहरों में आयोजित हो रहा है। प्रतियोगिता के इवेंटों में फ़िगर स्केटिंग, बर्फ़ीली हॉकी, स्पीड स्केटिंग आदि पांच बड़े इवेंट व 40 से ज्यादा छोटे इवेंट शामिल हैं। समारोह में कुल 369 पदक दिए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताएं फ़रवरी की चार तारीख को सम्पन्न होंगी।