आज के इस कार्यक्रम में कोआथ बिहार के मनोज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार,सीतामढ़ी बिहार के अतुल कुमार, हेमन्त शुक्ला, सुमन कुमार झा, मदन मिश्र, मोहम्मद शाकिर हुसैन, रामबाबू पासवान, अनिल कुमार मेहता, बलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के डॉक्टर एस ए फारूकी के पत्र शामिल हैं।
कोआथ बिहार के मनोज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार का सवाल है कि चीन में वस्त्र उद्योग का मुख्य केन्द्र कहां पर है और उसका नाम क्या है?
निनपो शहर चीनी वस्त्र उद्योग का जन्मस्थान और केंद्र है,जो पूर्वी चीन की यांगत्सी नदी के किनारे पर स्थित है। इस शहर में सुन यात्सेन शैली की प्रथम पौशाक और पश्चिमी शैली का प्रथम बिज़नेस स्युट बनाया गया है। इस समय वह चीन का एक ऐसा शहर बन गया है जिस में सर्वाधिक वस्त्र बनाए जाते हैं औऱ विदेशों को सर्वाधिक वस्त्रों का निर्यात होता है तथा सर्वाधिक ब्रांडेड वस्त्रों की बिक्री होती है। इस की वजह से निनपो चीन को वस्त्र नगर के नाम से भी जाना जाता है। 2005 में इस शहर से विदेशों को 6 अरब अमरीकी डॉलर मूल्य के वस्त्रों का निर्यात हुआ, जो पूरे देश से इस तरह के कुल निर्यात का 15 फीसदी था। ऐसा कहा जा सकता है कि चीनी वस्त्रों के निर्यात की स्थिति का अंदाजा निनपो को ध्यान में रखे बगैर नहीं लगाया जा सकता है।
सीतामढ़ी बिहार के अतुल कुमार,हेमन्त शुक्ला, सुमन कुमार झा, मदन मिश्र, मोहम्मद शाकिर हुसैन, रामबाबू पासवान, अनिल कुमार मेहता पूछते हैं कि चीन ने किस ऑलंपिक में सब से ज्यादा पदक जीते है तथा चीनी राष्ट्रीय ऑलंपिक संघ का स्वरूप क्या है तथा इस के प्रधान कौन है ?
चीन ने वर्ष 2004 में एथेंस में आयोजित ऑलंपिक खेलों में सब से ज्यादा पदक जीते.स्वर्ण पदकों और पदकों की तालिका में चीन दूसरे पायदान पर रहा.उस ने 32 स्वर्ण ,17 रजत और 14 कांस्य पदक प्राप्त किए,जो चीन के ऑलंपिक इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।
दोस्तो, चीनी राष्ट्रीय ऑलंपिक संघ मेरे विचार में चीनी ऑलंपिक समिति ही है जो ऑलंपिक खेल भावना और खेलकूद के विकास को अपना लक्ष्य मानने वाला एक राष्ट्रीय खेल संगठन है.उस का स्वरूप और कर्तव्य देश में ऑलंपिक खेलों को लोकप्रिय बनाना,अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन ऑलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए चीनी खिलाड़ी प्रतिनिधि-मंडलों का गठन करना, उन्हें आवश्यक धन-राशि व व्यायाम साजोसामान प्रदान करना, और देश की दूसरी राष्ट्रीय खेल संस्थाओं को खेल प्रतियागिताओं और खेल समारोहों के आयोजन में सहायता देना है।
चीनी ऑलंपिक समिति के वर्तमान अध्यक्ष ल्यू फंग है,जो 2005 की फरवरी में इस पद पर चुने गए. अपने पदग्रहण भाषण में उन्हों ने कहा कि वे इस समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर ऑलंपिक खेलों की भावना के विकास में पूरा योगदान करने की कोशिश करेंगे.
बलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के डॉक्टर एस ए फारूकी पूछते हैं कि चीन का सब से बड़ा औद्योगिक नगर कौन सा है तथा वहां कितने उद्योग हैं ?
दोस्तो,चीन का सब से बड़ा औद्योगिक शहर शांघाई है. इस का क्षेत्रफल 6340 वर्गकिलोमीटर है और जनसंख्या 1 करोड 20 लाख से अधिक. शांघाई शहर यांगत्जी नदी के मुहाने पर बसा है. वह उत्तर और पश्चिम में च्यांगसू प्रांत और दक्षिण-पश्चिम में चच्यांग प्रांत की सीमाओं से लगा है. प्राचीन काल में वह एक मछुआरों का गांव था. 11वीं शताब्दी में वह एक बस्ती में परिणत हो गया था. सन् 1685 के बाद यह शहर एक महत्वपूर्ण बन्दरगाह का रूप ले चुका था. 1845 में ब्रिटेन,फ्रांस,जापान और अमरीका आदि देशों ने कथित पट्टों पर शांघाई शहर में जमीन ली और वहां अपने-अपने अधिकार-क्षेत्र कायम किए.
कालांतर में शांघाई एक औद्योगिक और वाणिज्य शहर बनता गया. एक समय तक उस का औद्योगिक उत्पादन मूल्य देश का आठवां हिस्सा था. अब वह विमान,मोटर गाड़ी व जहाज-निर्माण, अंतरिक्ष, इस्पात, रसायन, इलेक्ट्रोनिक उपकरण,सूचना प्रौद्योगिकी और जैविक औषधि आदि उद्योगों में अग्रसर है. शांघाई बन्दरगाह में करीब दो सौ देशों के माल-जहाज़ आते जाते हैं. अनेक हवाई मार्ग शांगाई को देश के अन्य भागों और विदेशों के नगरों से जोड़े हुए हैं. ध्यान रहे कि शांघाई का उद्योग प्रगतिशील निर्माण मुद्दों के विकास पर आधारित है. पिछले 5 वर्षों में उस के औद्योगिक उत्पादन मूल्य में लगातार तेजी से वृद्धि हुई है. 2005 में यह मूल्य 5 खरब चीनी य्वान तक पहुंच गया था.

|