• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-28 16:26:11    
चीन ने बाढ़ व सूखा संकटों को कम करने में विविधतापूर्ण कदम उठाये

cri

चीनी जल संरक्षण मंत्री श्री वांग शू छंग ने हाल ही में कहा कि विविधतापूर्ण माध्यमों के जरिये चीन ने गत वर्ष में बड़ी हद तक बाढ़ व सूखा संकटों को कम कर लिया है ।

तूफान , मुस्लाधार वर्षा , बाढ़ , भूस्खलन और सूखा जैसी प्राकृतिक विपतियों के प्रभाव की वजह से 2006 में चीन में संकटमय मौसम लगातार प्रकाश में आया है । नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष में समूचे चीन में एक करोड़ से अधिक खेत और 14 करोड़ 50 लाख लोग बाढ़ ग्रस्त हो गये और प्रत्यक्ष आर्थिक क्षति एक करोड़ 20 लाख चीनी य्वान से अधिक है ।

श्री वांग शू छंग ने कहा कि विभिन्न प्रकार के कदमों के जरिये चीन ने गत वर्ष में 40 अरब से अधिक चीनी य्वान की आर्थिक क्षति बचायी है । सूखा संकट के मुकाबले में संबंधित विभागों ने व्यक्तियों व पशुओं के लिये पानी सप्लाई के लिये अस्थायी जल परियोजनाएं निर्मित की हैं । भयंकर तूफानों के समय विभिन्न संबंधित क्षेत्रों ने जान माल की क्षति को कम करने में भी समय पर फौरी कदम भी उठा दिये हैं ।