चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि हाल ही में छ पक्षीय वार्ता संबंधी विभिन्न दलों ने सिलसिलेवार संपर्क व सलाह मशविरा किया है, चीन के विचार में यह सकारात्मक है।
सुश्री जांग यू ने अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच हुई वित्त वार्ता की चर्चा करते हुए कहा कि चीन को अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच हुई वित्त वार्ता के परिणाम का पता नहीं है लेकिन हाल ही में विभिन्न दलों के बीच सिलसिलेवार संपर्क व सलाह मशविरे हुए, जो चीन के विचार में कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी छ पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली के लिये आधार बना है।
छ पक्षीय वार्ता की बहाली संबंधी ठोस तिथि की चर्चा करते हुए सुश्री जांग यू ने कहा कि विभिन्न दल यथाशीघ्र वार्ता की पुनः शुरूआत चाहते हैं और ठोस तिथि तय करने के लिए विभिन्न दल सलाह मशविरा कर रहे हैं।
|