• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-25 19:10:30    
छ पक्षीय वार्ता संबंधी विभिन्न दलों के बीच संपर्क व सलाह मशविरा सकारात्मक

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि हाल ही में छ पक्षीय वार्ता संबंधी विभिन्न दलों ने सिलसिलेवार संपर्क व सलाह मशविरा किया है, चीन के विचार में यह सकारात्मक है।

सुश्री जांग यू ने अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच हुई वित्त वार्ता की चर्चा करते हुए कहा कि चीन को अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच हुई वित्त वार्ता के परिणाम का पता नहीं है लेकिन हाल ही में विभिन्न दलों के बीच सिलसिलेवार संपर्क व सलाह मशविरे हुए, जो चीन के विचार में कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी छ पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली के लिये आधार बना है।

छ पक्षीय वार्ता की बहाली संबंधी ठोस तिथि की चर्चा करते हुए सुश्री जांग यू ने कहा कि विभिन्न दल यथाशीघ्र वार्ता की पुनः शुरूआत चाहते हैं और ठोस तिथि तय करने के लिए विभिन्न दल सलाह मशविरा कर रहे हैं।