• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-25 19:04:56    
7वीं चीन-जापान रणनीतिक वार्ता पेइचिंग में होगी

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 25 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि 7वीं चीन-जापान रणनीतिक वार्ता 25 से 27 तारीख तक पेइचिंग में होगी।

सुश्री जांग यू ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा वार्ता के दौरान दोनों पक्ष समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। चीन-जापान रणनीतिक वार्ता दोनों के संबंधों में सुधार व विकास के लिए महत्वपूर्ण तरीका है। चीन चीन-जापान रणनीतिक वार्ता को महत्व देता है। दोनों देशों के नेताओं ने दोनों के रणनीतिक लाभदायक संबंधों की स्थापना पर सहमति प्राप्त की है। चीन की आशा है कि ये सहमति विभिन्न पक्षों की कोशिशों के जरिये अमल में लायी जा सकेगी।

इस के साथ सुश्री जांग यू ने यह संकेत भी किया कि चीनी उपविदेश मंत्री श्री डैई बिन क्वा जापानी विदेश मंत्री श्री याची शोटारो के साथ वार्ता करेंगे और चीनी विदेश मंत्री श्री ली चाओ शिंग भी उन से भेंट करेंगे।