• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-25 15:46:32    
विश्व की ओर कदम बढ़ाता चेच्यांग प्रांत के उद्योग

cri

चे च्यांग प्रांत दक्षिण पूर्व का एक आर्थिक विकसित प्रांत है, चेच्यांग व्यापारियों को प्राचीन काल से ही पूरे चीन में जाकर धन्धा चलाने की परम्परा रही है। वर्तमान चेच्यांग उद्योगों की नजर केवल देश में ही नहीं टिकी हुई है, उन्होने पूरी दुनिया में अपने व्यापार का विकास भी बढ़ाना शुरू कर दिया है।

अंगोला की राजधानी आन्ता, एटलान्टिक सागर का एक सौनदर्य शहर है। स्थानीय लोगों ने शायद कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन चीनी लोगों दवारा बनाए मकानों में रह सकते हैं। इन मकानों की रियल इस्टेट कम्पनी चे च्यांग के हवाफंग निर्माण समूह है। हवा फंग निर्माण समूह चे च्यांग प्रांत के लिंगबो शहर का एक निजी उद्योग है। वर्ष 2006 की गर्मी में हवाफंग निर्माण समूह ने अंगोला के एक रियल इस्टेट कम्पनी के साथ समझौता संपन्न किया और अंगोला की राजधानी के 5.3 हैक्टर भूमि पर वाणिज्य मकान व दफतर इमारत बनाने की जिम्मेदारी ली, हवाफंग समूह के महा प्रबंधक की सहायक सुश्री छिंग ली च्वीन ने हमारे संवाददाता से कहा कि 12 करोड़ अमरीकी डालर से जुड़ी इस परियोजना के विचार विमर्श व बाद में संपन्न होने में केवल तीन महीने लगे, यह हवाफंग समूह के विदेशों में ठेके पर लेने वाले अनेक परियोजनाओं के मिसालों में से एक है। उन्होने कहा हमारे समूह ने अंगोला में इस परियोजना पर हस्ताक्षर करने के बाद, हमने थाएलैंड में पिछले साल से वहां भी एक परियोजना में भाग लेना शुरू कर दिया है और इस परियोजना का अधिकांश भाग पूरा हो वाला है। एक उद्योग होने के नाते ,चाहे वो निजी हो या सरकारी, उसे अपनी क्षमता के तहत एक तरफ घरेलु बाजार का विस्तार करना चाहिए, दूसरी तरफ अन्तरराष्ट्रीय बाजार के विस्तार पर भी प्रयास करना चाहिए।

वर्तमान अधिकाधिक शक्तिशाली चेच्यांग के उद्योग विदेशों में जाकर कारखाना निर्मित करने , व्यापार चलाने व ठेके में परियोजनाओं को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आंकड़ो से पता चला है कि , गत वर्ष चेच्यांग उद्योगों दवारा सीमापार डाली पूंजी निवेश राशि 80 करोड़ अमरीकी डालर जा पहुंची है, इन में टैक्सटाइल, वस्त्र, मशीनरी इलैक्ट्रोनिक, रासायन उद्योग व दूर संचार आदि क्षेत्र सम्मलित हैं।

चेच्यांग उद्योगों के विदेशों में अपनी किस्मत अजमाने की कोशिशों को प्रांतीय सरकार ने समर्थन व प्रोत्साहन दिया है। प्रांत के उप गवर्नर चुंग सान ने विदेशों में जाकर अपना धन्धा चलाने वाले उद्योगों की प्रशंसा करते हुए कहा इधर के सालों में चेच्यांग ने सक्रिय से बाहर जाने की रणनीति पर बल दिया है, और चेच्यांग प्रांत के उद्योगों को सीमापार पूंजी निवेश के लिए बढ़ावा दिया है। विदेशों में परियोजनाओं को ठेके में लेने, श्रमिक सहयोग आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वर्तमान चेच्यांग के सीमापार उद्योगों की संख्या व धनराशि चीन में अव्वल नम्बर पर है।

चेच्यांग उद्योगों के विदेशों में विकास करने का मकसद व्यापार व बाजार के सुअवसर प्राप्त करना है, इस के साथ अपने नाम को विदेशों में रोशन करना भी है। चेच्यांग के इवान अन्तरराष्ट्रीय व्यापार लिमेटड कम्पनी के एक मशीनरी नमूने उपकरणों का उत्पादन करने वाली कम्पनी के महा प्रबंधक लाए छांग का मानना है कि हालांकि कम्पनी का पैमाने इतना बड़ा नहीं है, लेकिन वह जर्मनी में अपना एक कारखाना खोलने की सोच रही है। उन्होने कहा जर्मनी में अपना कारखाना स्थापित करने के जरिए, हम अपने नाम को रोशन कर सकते हैं और अपने नमून उपकरण के ब्रांड को यूरोप में चमकाना चाहते हैं। हमारे कारखाने का नाम लिंगबो शहर में बड़ा रोशन है, लेकिन लिंगबो एक छोटा शहर है। इस लिए हमने विदेश में जाने की ठान ली है।

चेच्यांग प्रांत में सौदे का अवसर ढूंढने आए निदरलैंड के आर्थिक विभाग के विदेशी व्यापारी पूंजी निवेश ब्यूरो के निदेशक हाकमा ने हमारे संवाददाता से कहा कि चेच्यांग के उद्योगों को अधिकाधिक बाजार के संचालन व ब्रांड के निर्माण में भाग लेना चाहिए, इस तरह वह अधिकाधिक अनुभव व मुनाफा हासिल कर सकते हैं। उनके अनुसार वास्तव में चेच्यांग उद्योगों ने बहुत से मालों का उत्पादन किया है, जैसे कि रोजमर्रा सामग्री यहां तक कि वाहन, और ये सामग्रियां यूरोप में निर्यात की जा रही हैं। लेकिन चीनी कम्पनियों ने अन्य प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है, ये भाग यूरोपीय आयातकार कर रहे हैं। चेच्यांग व्यापारियों को सीमापार में चल रही गतिविधियों पर नजर डालनी चाहिए, निरदरलैंड में अपना बिक्री केन्द्र खोलना चाहिए, न केवल उत्पादित मालों को बेचना है, बल्कि पूरे बाजार की बिक्री में भी भाग लेना चाहिए। यह उत्पादन व बिक्री के लिए बहुत हितकारी है।

श्री हाकमा ने यह भी कहा कि चेच्यांग चीन के निजी आर्थिक का सबसे विकसित प्रांतों में से एक है, उसकी आर्थिक शक्ति व भरपूर पूंजी निवेश की क्षमता ने बहुत से देशों को आकर्षित किया है, निदरलैंड हमेशा से चेच्यांग व्यापारियों को निदरलैंड में पूंजी निवेश करने का निमंत्रण देती आयी है, ताकि चेच्यांग दवारा निर्मित उत्पादें यूरोप के बाजार में अपना स्थान बना सके।

विदेशों में कारोबार चलाने, ठेके में परियोजना लेने के अलावा, चेच्यांग उद्योग के सीमापार पूंजी निवेश में एक ध्यानाकर्षक नया रूझान यह है कि उसने समुद्रपार अपना अनुसंधान केन्द्र खोला है। चेच्यांग प्रांत के विज्ञान तकनीक विभाग की उप निदेशक सुश्री लो वए हुंग ने संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा चेच्यांग में प्रतिभाशाली व्यक्ति की कमी है, यह हमारी एक खामी है। विज्ञान तकनीक की ताकत से आर्थिक विकास का पूरे दौर फिलहाल अन्तराष्ट्रीयकरण सहयोग के दौर में प्रवेश कर गया है, हमारे उद्योगों को पूरे विश्व में अपने विज्ञान तकनीक की सर्वश्रेष्ठता बनाने के लिए, हमारी सरकार का समर्थन पाना बहुत जरूरी है, ताकि वह तकनीक व अविष्कार पहलु में अन्तरराष्ट्रीयकरण सहयोग को आगे बढ़ाने व अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करने में मदद दे सके।

अलबत्ता एक अजनबी देश में पूंजी निवेश व कारोबार विकास के दौर में उस देश के कानून, संस्कृति आदि सवालों को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है। वरना एक दूसरे को वाकिफ पाना मुश्किल हो सकता है। चीन में सौदे का अवसर खोज रहे जर्मनी सरकार के पूंजी निवेश प्रोत्साहन कार्यालय की प्रतिनिधि सुश्री तुंग ये ने हमें बताया जर्मनी की राष्ट्रीय स्थिति के प्रति जानकारी पाना अनिवार्य है, वहां के पानी हवा से वाकिफ न होने से उद्योगों के विकास में बाधा आने की मुसिबतों को हम नहीं देखना चाहते हैं। हम आशा करते हैं कि इस से पहले सभी तरह के परामर्श कार्य को अच्छी तरह पूरा कर लिया जाए, वहां का सर्वेक्षण कार्य पर भी जोर दिया जाए। जर्मनी एक कानून स्वस्थ्य देश है, जर्मनी के मजदूर यूनियन की शक्ति भी बहुत बलवान है, यदि इन पर महत्व नहीं दिया गया तो अनेक मुसिबतें व बाधा उत्पन्न हो सकती हैं।

सीमापर जाकर अपना कारोबार चलाना एक चुनौतियोंभरा साहस है। यह चेच्यांग जैसे फुर्तिले व क्षमतायुक्त कोरोबारों के लिए, दोनों तरफ के उद्योगों व देशों को समान लाभ मिलना ही उनकी अभिलाषा है।