• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-24 15:28:21    
छुंगछिंग शहर की रौनकदार पहाड़ी सड़कें पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र

cri

प्रिय दोस्तो , आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ दक्षिण पश्चिम चीन स्थित केंद्र शासित शहर छुंगछिंग शहर का दौरा करना जारी रखेंगे ।

जैसा कि आप जानते हैं कि दक्षिण पश्चिम चीन स्थित छुंगछिंग शहर अपनी विशेष भू सूरत पहाड़ी शहर के नाम से जाना जाता है । छुंगछिंग शहर के सात हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले बरामदा भी बहुत चर्चित है । पर्यटक इस सात हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले बरामदे पर खड़े होकर छुंगछिंग शहर के पिन च्यांग रोड का सौंदर्य और पूरे पहाड़ी शहर की रौनकदार चहल पहल आंखे भरकर देख सकते हैं । छांगच्यांग और चा लिन दोनों नदियों के संगम का बहाव तेजी से आगे बहकर जाता नजर आता है और पानी का फिका फिका स्वाद हवा के झोंकों से महसूस हो सकता है । यदि पर्यटक टेढ़ी मेढ़ी पत्थर सीढ़ियों के सहारे नीचे पहुंच जाये , तो एक छोटी पगडंडी सड़क सुव्यवस्थित झूलती इमारत समूह और खड़ी चट्टानों के बीच झलकता हुआ नजर आता है , यही हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र ही है ।

यह विदेशी विशेषताओं से युक्त सड़कों का नमूना कहा जा सकता है । पर्यटक इस सड़क पर दक्षिण अमरीका के क्रिस्टोन , लातिन अमरीका के मुखौता , तुर्की के दीवारी कालीन और ओशेनियाई महा द्वीप के लेजर व जापान व कोरिया गणराज्य की कुठपुतली कला कृतियां जैसी मजेदार वस्तुएं बेची जाती हैं । इतना ही नहीं , इस सड़क पर छुंगछिंग शहर के नाना प्रकार के स्वादिष्ट पकवान भी खाने को मिलते हैं । छुंगछिंग हंस पर्यटन कम्पनी के जनरल मेनेजर श्री ल्यू च्युन ने कहा कि खाना , पीना , रहना , मनोरंजन करना और खरीदना पर्यटकों की जरूरत और पर्यटन कार्य के सतत विकास के लिये अत्यावश्यक है । पर्यटकों को दसेक मंजीलों वाले हुंगयातुंग केंद्र में बड़े आराम से नाना प्रकार के स्वादिष्ट खाना खाने को मिलता ही नहीं , बल्कि खरीददारी , मनोरंजन और रहने की सुविधाएं उपलब्ध भी हैं ।

श्री ल्यू च्युन ने कहा है कि इस सड़क पर सारी दुनिया के प्रसिद्ध स्वादिष्ट खाना खाने को मिलते हैं , पर्यटक भिन्न भिन्न स्वाद वाले खाने का मजा ले सकते हैं । मसलन पेइचिंग के प्रसिद्ध भुने हुए छ्वान च्यू तेह बतख , पूर्वी चीन की शांगहाई पन पांग तरकारी , हांगकांग और युरोप व एशिया के अलग अलग स्वाद वाले खाना इतने अधिक हैं कि न जाने पेट भरने के लिये क्या क्या स्वादिष्ट खाना चुना जाता है । इस सड़क पर छोटे बड़े रेस्त्रांओं को छोड़कर चाय घर भी पाये जाते हैं । पर्यटकों को पेट भरकर खाना खाने के बाद चाय घर में सुगंधित चाय की चुस्की लेते हुए मित्रों के साथ गमशप मारने में और बड़ा मजा आता है ।

हुंगयातुंग पर्यटन क्षेत्र की पा य्यू सड़क भी बहुत चर्चित है । पर्यटक इसी सड़क पर स्थानीय परम्परागत रेश्मी कपड़े और ऐसे महीन रेश्मी कपड़ों से तैयार दस्तकारी वस्तुएं खरीद सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों सड़कों पर घूमते हुए पर्यटकों को सछ्वान प्रांतीय औपेरा और लोकप्रिय कलाबाजियां और अन्य रूचिकर मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं । सड़क पर दिन में छुंगछिंग शहर की विशेष स्थानीय और यादगार वस्तुएं तथा प्रसिद्ध स्थानीय चित्रकारों के चित्र खरीदने को मिलते हैं , जबकि रात को पचास हजार से अधिक दीपों से सुसज्जित हुंगयातूंग पर्यटन भवन चमचमाते हुए बहुत सुंदर लगता है ।

ऐसे वक्त पर पर्यटक रौनकदार रात्रि दृश्य का आनन्द उठाने के साथ साथ विभिन्न शैलियों से सजधज बारों में शराब पीने में मजा लेते हुए छुंगछिंग शहर की स्थानीय शराब पर्यावरण भी महसूस कर सकते हैं ।

कहा जाता है कि छुंगछिंग शहर का हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र विश्व में सब से बड़ा शहरीय खड़ी चट्टान वाला शहर माना जाता है , इस संदर्भ में उस ने विधिवत रूप से गिनीस के मुख्यालय को नाम दर्ज करने देने के लिये आवेदन पत्र भी पेश किया है ।