चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में बलपूर्वक कहा कि चीन बाहरी अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण रूप से प्रयोग करने का पक्षधर रहा है और बाहरी अंतरिक्ष के हथियारीकरण का विरोध करता है। चीन किसी तरह की बाहरी अंतरिक्ष सैन्य प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा।
उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाता के इस सवाल के जवाब में कि चीन ने बाहरी अंतरिक्ष परीक्षण किया या नहीं,श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि चीन ने इस परीक्षण की बाबत अमरीका व जापान आदि देशों को रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परीक्षण किसी भी देश के खिलाफ नहीं है।
|