चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में कहा कि छ पक्षीय वार्ता संबंधी विभिन्न पक्ष छ पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली पर सहमत हो गए हैं और चीन वार्ता की बहाली के लिये सकारात्मक तैयारी कर रहा है तथा ठोस तिथि विभिन्न पक्षों के साथ सलाह मशविरे के बाद बताई जाएगी।
श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि पिछली छ पक्षीय वार्ता के बाद विभिन्न पक्ष एक दूसरे से संपर्क करते रहे हैं। विभिन्न पक्षों की आशा है कि छ पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली हो सकेगी और दूसरे इस वार्ता में प्रगति प्राप्त हो सकेगी। विभिन्न पक्षों की यह भी आशा है कि 9.19 संयुक्त वक्तव्य अमल में लाने के आरंभिक दौर में विभिन्न पक्षों द्वारा उठाये गये ठोस कदमों पर सहमति प्राप्त हो सके। इस के साथ 9.19 संयुक्त वक्तव्य लागू करने की पुष्टि के लिये विभिन्न पक्षों को आशा है कि 9.19 संयुक्त वक्तव्य व्यवस्था की स्थापना की जा सके।
|