चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि कैमरूम, लाइबीरिया, सूडान, जाम्बिया, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और सेशल्स के राष्ट्रपतियों के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 30, जनवरी से 10 फरवरी तक उक्त आठ देशों की यात्रा करेंगे।
श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ विभिन्न देशों के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और भेंटवार्ता भी करेंगे तथा चीन व आठ देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को बढ़ाने व समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा गत नवम्बर से चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच संबंधी पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद अफ्रीका के प्रति चीन की एक और महत्वपूर्ण कार्यवाही है।
|