• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-23 09:04:48    
सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर श्रोताओं की प्रतिक्रिया

cri

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल कैवर्त ने इधर के महीनों में बड़ी मात्रा में पत्र लिख कर भेजे और सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण पर अच्छी अच्छी टिप्पणी की है , उन में से कुछ मैं पिछले कार्यक्रमों में पढ़ कर सुना चुकी थी , और बाकी है , उन में से निम्न विषय यहां प्रस्तुत करूंगी ।

श्री चुन्नी लाल कैवर्त ने अपने पत्र में यह लिखा है कि पिछले दिनों प्रसारित कार्यक्रमों में तिब्बत के कोचोङ नृत्य , चीन के लोक कला विरासत संरक्षण परियोजना , युन्नान प्रांत का मशाल उत्सव , देशविदेश के आर्थिक जगतों के लोगों के चीन के आर्थिक विकास पर भरोसा से संबंधित रिपोर्ट ज्ञानवर्धक एवं सार्थक थी । विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम हुमीन साहब द्वारा चीन व भारत की खाद्य संस्कृति , चीन के खानपान के तौर तरीकों पर दी गई जानकारी रोचक एवं शिक्षाप्रद लगी , इन सब के लिए प्रस्तुतकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यावाद ।

चुन्नी लाल कैवर्त ने सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर चर्चा के अलावा हांगकांग और मकाओ की चीन में वापसी के बाद की स्थिति के बारे में जानना भी चाहा है , उन के इस सवाल को सवाल जवाब कार्यक्रम को सौंपा गया है , जिस का जवाब उसी कार्यक्रम में मिल सकता है ।

श्री चुन्नी लाल कैवर्त ने अपने एक दूसरे पत्र में कहा कि आप से मिले कार्यक्रम में आकाशवाणी के चीनी विभाग की प्रमुख सुश्री मंजूषा जी से चाओ ह्वा दीदी की बातचीत बड़ी ही रोचक , शिक्षाप्रद एवं सार्थक लगी । चीन में निर्माण व सुधार के तहत मध्य चीन के चांगसी प्रांत के आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण की सफलता की कहानी ज्ञानवर्धक थी । इस रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन आर्थिक विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य में चीन में गरीब छात्रों के अध्ययन के लिए मिलने वाली सहायता के बारे में भी शिक्षाप्रद जानकारी मिली ।

हमारे हिन्दी कार्यक्रमों पर इतनी अच्छी और सटीक समीक्षा के लिए हम चुन्नी लाल कैवर्त को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं और आशा भी करते हैं कि इस तरह उन से ऐसे ही पत्र मिलते रहेंगे ।

अब मेरे पास रायपुर छत्तीसगढ़ के आनंद मोहन बैन का पत्र है , जिस में उन्हों ने हमें बताया है कि चीन की 55 वीं जयंती के उपलक्ष में चली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता के रूप में उन्हें दूसरे दर्जे का पुरस्कार मिला , जो टीशर्ट का उपहार मिला , वह देखने में अत्यन्त आकर्षक है । उन्हों ने यह भी कहा कि मैं और मेरी पत्नी नियमित रूप से आप को पत्र भेजते हैं , सी .आर .आई के हर कार्यक्रम काफी ज्ञानवर्धक और रोचक है । समाचारों में भारत का समाचार भी शामिल है ।

श्री आनंद मोहन बैन भी ने कार्यक्रम पर चर्चा के बाद चीन के बारे में कुछ सवाल पूछे है, उसे मैं ने सवाल जवाब कार्यक्रम को मुहैया किया है , आप उसी में सुनेंगे । पत्र लिखने और सुझाव व सवाल भेजने के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद ।

औरंगबाद बिहार से हमें शकिल अखतर अंसारी का पत्र मिला है , जिस में जो चर्चा हुई है , कुछ इस प्रकार हैः

हम सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों से लाभान्वित हो रहे हैं , सी .आर .आई कार्यक्रम हमारे लिए रोचक ,ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजक होते हैं । सूचना के इस दौर में सी.आर .आई हिन्दा का सामायिक रिपोर्ट, राजनीतिक , आर्थिक , सांस्कृतिक विज्ञान और खेलकूद की चर्चा हमारे लिए बहुत ही अहम है ।

चीनी भाषा का प्रसारण हमें रोचक लगता है और हम बहुत प्रयत्न करते हैं कि चीनी भाषा सीखें , ऐसे में यदि सहायक पुस्तक व सीडी मिल जाए , तो बहुत अच्छा है । और यदि चीनी भाषा सीखने वालों के लिए चीन के किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सर्टिफिकट भी दिया जाए , तो सोना पर सोहागा हो ।

शकिल अख्तर अंसारी जी , आप को चीनी भाषा सीखने की तीव्र रूचि है , यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है । चीनी भाषा सीखना वाकई कठिन है , इसे हल करने के लिए हम ने श्रोता वाटिका में एक विशेष स्तंभ खोला है , जिस में सरल चीनी भाषा सीखायी जाती है , आप उसे पढ़े , कुछ वाक्य आसानी से सीख सकते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040