
वर्ष 2006 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सकल वैदेशिक व्यापार रकम 29 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही , जो एक नया कीर्तिमान है और यह रकम पिछले साल की इसी मीयाद से 40 प्रतिशत अधिक है ।
22 तारीख को ल्हासा में आयोजित तिब्बती वाणिज्य कार्य मीटिंग में स्वायत्त प्रदेश के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग तथा चीन-भारत सीमा पर स्थित नाथुला घाटी के खुलने , तुंग-छिंग-कांग अस्थायी सीमा व्यापार बाजार का निर्माण समय पर होने से तिब्बत के द्वार विदेशों के लिए और अधिक खोले जाने के लिए बड़ी संभावना तैयार हो गयी है ।
|