• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-18 19:09:20    
चीन ने जापान द्वारा यूरोपीय संघ के चीन के खिलाफ सैन्य बिक्री पर लगाई पाबन्दी को रदद करने में रूकावट डालने पर कड़ा असंतोष प्रकट किया है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन जापान द्वारा यूरोपीय संघ के चीन के खिलाफ सैन्य बिक्री पर लगाई पाबन्दी को रदद् करने में रूकावट पैदा करने की हरकत पर कड़ा असंतोष प्रकट करता है, चीन ने इस घटना को लेकर राजनयिक माध्यम से जापान को अपनी गंभीर चिन्ता जाहिर कर दी है।

इसी दिन आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा चीन के खिलाफ लगाई सैन्य बिक्री पाबन्दी वास्तव में चीन और यूरोपीय संघ के बीच का मामला है, जापान के साथ इस का कोई संबंध नहीं है, न ही इस से जापान को कोई खतरा है। वर्तमान परिस्थिति में चीन आशा करता है कि जापान दोनों देशों के संबंधों में सुधार व विकास से जुड़े हितों पर अधिक काम करेगा, न कि और अधिक रुकावटें खड़ी करने के काम करेगा, तभी चीन और जापान के समान हितों का लाभ हो सकता है।

जापान की सैन्य क्षेत्रों में नयी कार्रवाईयों को लेकर श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि जापान की संबंधित कार्रवाईयों पर चीन समेत कुछ पड़ोसी देशों ने चिन्ता प्रकट की है। चीन आशा करता है कि जापान शान्तिपूर्ण विकास के मार्ग पर चलेगा , यह जापान के मूल हितों से ही नहीं मेल खाता है बल्कि क्षेत्रीय शान्ति , स्थिरता व विकास के लिए भी हितकारी है।