• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-18 15:10:15    
पर्यटक झुलते हुए शहर देखकर चमत्कृत रह जाते हैं

cri

प्रिय दोस्तो , आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को दक्षिण पश्चिम चीन स्थित केंद्र शासित शहर छुंगछिंग शहर के एक दुर्लभ पर्यटन स्थल देखने ले चलते हैं ।

दक्षिण पश्चिम चीन स्थित छुंगछिंग शहर अपनी विशेष भू सूरत पहाड़ी शहर के नाम से जाना जाता है , जिस से साल भर अंगिनत देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खिंचा जाता है । चीन की प्रसिद्ध प्रथम नदी छांगच्यांग और चालिन नदी इसी शहर से चीरकर आगे बह जाती हैं और इन दोनों नदियों का संगम भी यहां पर मिलता है । इतना ही नहीं , उक्त दोनों नदियों ने छुंगछिंग शहर को चार तटों में विभाजित भी कर दिया है । अतीत के हजारों सालों में इन चार तटों पर लकड़ियों से तैयार काष्ठ मकान कतारों में दिखायी देते हैं , स्थानीय लोग इन मकानों को झुलती इमारत कहते हैं , जिन में हुंगया तुंग क्षेत्र में खड़ा हुआ झुलती इमारत समूह सब से उल्लेखनीय है और वह छुंगछिंग शहर में घाटी संस्कृति का एक जीवंत जीवाश्म कहा जा सकता है । क्वांगतुंग प्रांत से आयी पर्यटक सुश्री ल्यू तान ने हमारे साथ बातचीत में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हुंगय्येन तुंग की झुलती इमारत समूह पहाड़ से सटकर निर्मित हुआ है , इमारतों की समूची वास्तु शैलियां इतनी सरल व अनूठी हैं कि प्राचीन इमारतों को और आधुनिक वास्तु शैलियों से जोड़ा जाता है ।

हुंगया तुंग झुलती इमारत समूह छांगच्यांग व चा लिन नदियों के संगम स्थित छाओ थ्येन मन क्षेत्र और चा लिन नदी के तट के पिन च्यांग रोड़ पर है । समूचे झुलती इमारत समूह की लम्बाई 600 मीटर है और सभी झुलती इमारतें ऊबड़ प्राकृतिक पहाड़ी सूरतों के अनुसार 11 मंजिलों पर नजर आती हैं , सब से ऊचे स्थान व नीचे स्थान पर निर्मित इमारतों के बीच का अतर 75 मीटर है । स्थानीय वासियों ने इन अर्द्ध आकाश रूपी प्राचीन सड़कें भी निर्मित की हैं , उन में से एक जमीन से 30 मीटर और अन्य एक जमीन से 47 मीटर दूर है । कहा जाता है कि वर्तमान दुनिया के सभी निर्मित इमारत समूहों में उस का विशेष स्थान बना लेता है । और तो और इन इमारतों पर सुंदर डिजाइनों का सूक्ष्म रूप से चित्रण किया गया है , इस अद्भुत दृश्य को देखकर पर्यटक दांतों तले उंगली दबाये बिना नहीं रह सकते । छुंगछिंग शहर में रहने वाले श्री ल्यू श्येन ने परिचय देते हुए कहा कि यह भवन निर्माण समूह छुंगछिंग शहर के एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक काल का परिचायक है , उस का सब से बड़ा मूल्य पर्यटन में है । क्योंकि पर्यटक यहां आने के बाद छुंगछिंग शहर के असाधारण ऐतिहासिक माहौल ही नहीं , बल्कि केंद्र शासित छुंगछिंग शहर का आधुनिक पर्यावरण महसूस कर सकते हैं । साथ ही हुंगया तुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र ने इस नये केंद्र शासित शहर में चार चांद भी लगा दिया है ।

कुछ साल पहले चा लिन नदी के पिन च्यांग रोड के निर्माण के चलते हुंगया तुग क्षेत्र के आसपास टूटी फूटी झोपड़ियों को हटाया गया है और यहां छुंगछिंग शहर की विशेषता वाले सांसारिक शैयियों से युक्त नया क्षेत्र निर्मित हो गया है । पहाड़ों से सटकर अंगिनक झुलती इमारतें सीढ़ीनुमा कतारों में सुव्यवस्थित रूप से दिखायी देती हैं , जिसे देखकर लोग चमत्कृत रह जाते हैं । पर्यटकों को इस सांसारिक पर्यटन क्षेत्र जाने के लिये काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं । नदी पर जहाज से सीधे हुंगयातुंग सांसारिक पर्यटन क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं । फिर पर्यटन भवन के लोबी में लिफ्त के जरिये पर्यटन स्थल की सब से ऊपरी मंजिल यानी 11 वीं मंजिल पर स्थापित बरामदे पर पहुंच सकते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040