चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन व भारत की सीमा समस्या के विशेष प्रतिनिधियों की नौवीं वार्ता 17 से 18 तारीख तक भारत की नयी दिल्ली में आयोजित होगी। चीन आशा करता है कि वर्तमान वार्ता में कुछ प्रगति प्राप्त हो सकेगी।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन व भारत दोनों देशों के नेताओं की सहमतियों के अनुसार, शांति, मैत्री व समान सलाह मश्विरे, आपसी सम्मान और आपसी समझदारी की भावना से राजनीतिक निर्देशक सिद्धांतों व समझौतों के आधार पर सीमा समस्या के ढांचे पर गहन रुप से विचार-विमर्श किया जाएगा।
ध्यान रहे, चीनी राष्ट्रपति हू चिन थाओ की गत वर्ष के नवम्बर में भारत की यात्रा के दौरान, भारत और चीन की ओर से एक संयुक्त घोषणा-पत्र जारी किया गया था। इस संयुक्त घोषणा-पत्र के अनुसार, विशेष प्रतिनिधि यथाशीघ्र ही एक उचित ढांचे को तय करेंगे, ताकि एक मुश्त तौर पर सीमा समस्या का समाधान किया जा सके।
|