चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा-परिषद में लाए जाने वाले ज़रुरी बदलाव का समर्थन करता है, ताकि सुरक्षा-परिषद की प्रतिष्ठा व सत्ता उच्च बने।
16 तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन शाओ ने यह कहा कि पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन के दौरान, चीनी प्रधान मंत्री और जापानी प्रधान मंत्री ने सुरक्षा-परिषद के सुधार पर रायों का आदान-प्रदान किया।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने यह दोहराया कि सुरक्षा-परिषद के रुपांतरण में चीन के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। चीन विकासमान देशों , विशेषकर अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधित्व का सर्वप्रथम समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि हाल में विभिन्न पक्ष सुरक्षा-परिषद के रुपांतरण पर सलाह मश्विरा कर रहे हैं, लेकिन, विभिन्न पक्षों के बीच मतभेद अभी भी मौजूद हैं। चीन आशा करता है कि स्वीकार्य प्रस्ताव की खोज में विभिन्न पक्ष पूर्ण व लोकतांत्रिक सलाह मश्विरा के जरिये सहमति प्राप्त करने की कोशिश कर सकेंगे।
|