चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन नेपाल के संबंधित पक्षों से निरंतर शान्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हार्दिक आशा प्रकट करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 जनवरी को नेपाल की अंतरिम संसद ने अंतरिम संविधान पारित किया। संबंधित नियमों के अनुसार, यह अंतरिम संविधान पारित होने के दिन से ही प्रभाव में डाला जाएगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन नेपाल की शान्ति प्रक्रिया में हासिल महत्वपूर्ण प्रगति पर बहुत खुश है, और नेपाल के संबंधित पक्षों द्वारा चिरस्थायी शान्ति बरकरार रखने पर किए प्रयासों का स्वागत करता है तथा नेपाल के संबंधित पक्षों से निरंतर शान्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हार्दिक उम्मीद रखता है, ताकि नेपाली जनता की खुशहाली व क्षेत्रीय शान्ति , स्थिरता व विकास के लिए अपना योगदान किया जा सके।
|