• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-29 09:30:20    
भाई न्यू की कहानी

cri

आज हम आप लोगों के साथ पूर्वी चीन के सुन्दर शहर हांगच्यो शहर के उपनगर की श्वांग शी नगरी की यात्रा करेंगे और भाई न्यू से मिलेंगे। इधर के वर्षों में भाई न्यू की जन्मभूमि में पर्यटन उद्योग के विकसित होने के साथ साथ, भाई न्यू ने स्थानीय किसानों को समृद्ध बनाने के एक नए रास्ते की खोज की। अब हम एक साथ भाई न्यू की कहानी सुनेगें।

श्वांग शी नगरी में हर जगह बांस के पेड़ दिखाई पड़ते हैं, वहां की हवा में बहुत ताज़गी है और वह एक अत्यन्त सुहावनी जगह है। भाई न्यू इस सुन्दर नगरी में ही रहते हैं। उन का काम पर्यटकों के लिए बैल गाडी चलाना है। रोज तड़के भाई न्यू एक सफेद मोटर गाड़ी चलाकर बैल की देखरेख का काम करते हैं। यह गाड़ी उन के खुद के द्वारा कमाए पैसों से खरीदी गई है। भाई न्यू को बैल को प्रशिक्षत करने व उस का पालन-पोषण करने की तकनीक के प्रति बहुत गौरव है।

उन्होंने कहा,ल्यू ,ल्यू, ल्यू, ल्यू का मतलब दायीं ओर जाना है। मेरा यह बैल घोड़े की ही तरह जल्दी से चल सकता है और किसी वृद्ध की ही तरह धीरे-धीरे भी । आप देखिये उस का चमड़ा कितना चिकना है।

वास्तव में भाई न्यू का वास्तविक नाम जांग रोंग गन है, और वह एक सामान्य किसान भी हैं। उन्होंने बचपन से ही गाय-बैल का पालन व प्रशिक्षण करने की तकनीक को अच्छी तरह सीखा है , इसलिए लोग उन्हें भाई न्यू कहते हैं। बैल चीनी लोगों के लिए खेती में काम करने का महत्वपूर्ण साधन था, लेकिन, इधर के वर्षों में चीन में आर्थिक , वैज्ञानिक व तकनीक के विकास के साथ-साथ, अधिकाधिक चीनियों ने मशीन से खेती करना शुरु कर दिया है और गाय-बैल के जरिये खेती में काम करने का तरीका अब प्रचलित नहीं रहा। जब भाई न्यू इस बात को ले कर चिंतित थे कि उन्हें पता लगा कि नगरी में पर्यटन के लिए आने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। उन्हें महसूस हुआ कि पर्यटन से पैसा कमाना धनी बनने के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

कुछ समय के बाद, नगरी में पर्यटन कंपनी की स्थापना की गयी, जिस से पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि हुई। छुट्टियों में नगरी में पर्यटन के लिए आईं शांगहाई निवासी सुश्री च्यो वन ने प्रशंसा करते हुए कहा,

श्वांग शी नगरी के आसपास कोई भी बड़ी इमारत नहीं है, यहां केवल प्राकृतिक दृश्य हैं। इसलिए मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है।

श्वांग शी नगरी चीन के बड़े शहर हांगच्यो व शांगहाई से बहुत नजदीक है। यहां पर्यटन उद्योग के विकास की बड़ी संभावना है। श्वांग शी नगरी न केवल एक सुन्दर प्राकृतिक दृश्य वाला स्थल है, बल्कि वह एक पुराना नगर भी है। लेकिन, श्वांग शी नगरी के आसपास उस के जैसी और नगरियां भी हैं। तो श्वांग शी नगरी किस तरह प्रतिद्वंद्विता में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रख सकेगी।

श्वांग शी नगरी की पर्यटन कंपनी के कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर विचार-विमर्श किया और नयी किस्म के पर्यटन के बारे में सोचा । मौके पर भाई न्यू भी उपस्थित थे। उन्हें एक शांगहाई पर्यटक की याद आयी,जिस ने एक विशेष मांग की थी। उन के शब्दों में,शांगहाई के निवासी हमारे यहां आये और कहा कि उन के घर में मोटर गाड़ी है और वे विमान पर भी सवारी कर चुके हैं, लेकिन, उन्होंने बैल-गाड़ी पर कभी सवारी नहीं की। उन्होंने कहा कि वे बैल-गाड़ी पर सवारी करना चाहते हैं।

पर्यटकों को बैल-गाड़ी पर सवारी करवाने के लिए भाई न्यू की बहुत जरुरत थी। पर्यटन कंपनी ने भाई न्यू के बैल को किराये पर लिया और भाई न्यू को उस कंपनी में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया। इस तरह, भाई न्यू ने अपना खेती का काम छोड़ा और पर्यटकों के लिए बैल-गाड़ी चलाने लगा। भाई न्यू और अन्य किसानों ने भी इस नये काम में हाथ डाला । पर्यटक बस से श्वांग शी नगर पहुंचते हैं और वहां भाई न्यू और अन्य किसानों की बैल गाड़ियों पर सवारी करते हैं और गांव की छोटी-छोटी सड़कों पर ग्रामीण क्षेत्रों के दृश्यों का मज़ा लेते हैं।

श्वांग शी नगरी की पर्यटन कंपनी के मैनेजर श्री वांग पांग लिन ने संवाददाताओं से कहा,वर्ष 2000 में केवल बीसियों लोगों ने हमारे यहां की यात्रा की थी, जबकि अब एक वर्ष में छ, सात लाख लोग यहां आते हैं।

कई वर्षों के बाद भाई न्यू ने खूब पैसे कमा लिये हैं। सुविधा के लिए उन्होंने अपने लिए एक मोटर गाड़ी खरीद ली है, इस से भाई न्यू का जीवन बिलकुल बदल गया है।

श्वांग शी नगरी में भाई न्यू की ही तरह पर्यटन उद्योग से जिन लोगों का जीवन बदला है ऐसे लोग बहुत हैं। इधर के वर्षों में पर्यटकों की तादाद बढ़ने के साथ-साथ, पर्यटन कंपनी का पैमाना भी निरंतर बढ़ा है। स्थानीय किसानों ने भी भाई न्यू की ही तरह बैल गाड़ियां चलानी शुरु की हैं। उन की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आज के जीवन की चर्चा में श्वांग शी नगरी के कुछ किसानों ने खुश हो कर कहा,

किसान1---पर्यटन उद्योग की शुरुआत में हमारे यहां आने वाले पर्यटक बहुत कम थे। बड़ी बसें नगर में नहीं आती थीं। लेकिन, अब रोज इतनी बड़ी यात्री बसें हमारे यहां आती हैं कि देख कर मन में बहुत खुशी होती है।

किसान2---यदि हम केवल घर में काम करते, तो इतने पैसे नहीं कमा सकते थे ।

पर्यटन उद्योग के विकास से श्वांग शी नगरी के किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है। अनेक लोगों ने नये सुन्दर मकान बना लिए हैं। हाल ही में नगरी में एक नयी बस्ती की स्थापना हुई है और भाई न्यू ने भी एक नया मकान खरीदा है। यह शहरों के विला की ही तरह बहुत सुन्दर आंगन वाला एक मकान है।

हालांकि अब भाई न्यू के पास मोटर गाड़ी और नया मकान है, फिर भी वे नया काम करने के बारे में विचार कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आंगन में विभिन्न किस्मों के फूल उगाना शुरु किया है। श्वांग शी नगरी में पर्यटन उद्योग के विकास के साथ-साथ, अनेक दृश्य स्थलों, होटलों और बस्तियों में पर्यावरण के प्रति और ज्यादा ऊंची मांग पैदा हुयी है। उन्हें बड़े स्तर पर ताजा फूलों की आवश्यक्ता है। भाई न्यू को महसूस हुआ कि इस नये उद्योग में भारी निहित विकास शक्ति है। उन के अनुसार,स्थानीय लोग मेरे फूलों को बहुत पसंद करते हैं। कुछ समय मैं बाजार जा कर फूल भी बेचता हूं।

इधर के वर्षों में भाई न्यू ने अनेक काम किये, जो पहले उन की कल्पना के बाहर थे। पर्यटन से भाई न्यू जैसे किसानों को नया काम मिला है और जिस से उन का जीवन स्तर उन्नत हुआ है।