• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-22 08:37:14    
बी बी सी के पत्रकार की क्वांग तुंग यात्रा

cri

आज हम आप लोगों को ब्रिटिश बी बी सी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के पत्रकार जॉर्ज अर्नेई की क्वांग तुंग यात्रा का परिचय देंगे। इस वर्ष के अक्तूबर में श्री जॉर्ज और उन के लगभग दस सहकर्मियों ने दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत की यात्रा की और साक्षात्कार भी किया। 11 दिनों की चीन यात्रा से श्री जॉर्ज ने महसूस किया कि चीन में भारी परिवर्तन आये हैं। उन्होंने कहा कि पहले चीन के प्रति उन की जानकारी बहुत कम थी। श्री जॉर्ज ने क्या देखा और क्या महसूस किया है।

अब हम चीन के भीतरी इलाके में हैं। रेल गाड़ी ने अभी-अभी चीन के हांगकांग से चीन के भीतरी इलाके में प्रवेश किया है, इसलिए, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही है। हांगकांग हमारे लिए सुपरिचित है, जबकि गाड़ी के डिब्बे के बाहर चीन का भीतरी इलाका हमारे लिए सुपरिचित है या नहीं, मुझे संदेह है।

श्रोताओ, अभी-अभी हम ने जो सुना , वह चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र से चीन के भीतरी इलाके तक चलने वाली रेल गाड़ी पर कार्यक्रम बनाते समय श्री जॉर्ज की रिकार्डिंग है। चीन आने के बाद श्री जॉर्ज ने रोज उपग्रह टेलिफोन के जरिये बी बी सी मुख्यालय के साथ तीन बार आंखों देखे सजीव कार्यक्रम बनाए हैं।

श्री जॉर्ज 25 वर्षों से पत्रकार हैं । उन्होंने अनेक देशों व क्षेत्रों में साक्षात्कार किया है, लेकिन, यह पहली बार है कि वे चीन के भीतरी इलाके में आए हैं। अनेक विदेशी लोगों की ही तरह, श्री जॉर्ज को भी तेजी से विकास कर रहे चीन के प्रति संदेह था । क्वांग तुंग की लड़की जडं व्यन क्वांग तुंग यात्रा के दौरान श्री जॉर्ज की अनुवादक हैं। उन के अनुसार,श्री ज़ार्ज पत्रकार दल में सब से विशेष पत्रकार हैं। चीन के प्रति उन की जानकारी अभी भी पिछली शताब्दी के 60, 70 के दशक के पुराने चीन पर आधारित है। उन के मन में अनेक संदेह भरे हुए हैं।

चुंकि श्री जॉर्ज ने प्रथम बार चीन की यात्रा की, इसलिए, यहां की सभी चीजों पर उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया। जब जडं व्यन उन से मिली, तो अनेक सवाल पूछे। क्या तुम परिवार की अकेली बच्ची हो। तुम्हारी आमदनी कितनी है।क्या तुम्हारे पास मकान खरीदने के पैसे हैं। चीन में शिक्षा का खर्च महंगा है या सस्ता। क्या तुम पश्चिमी दुनिया के बारे में जानती हो। भविष्य के प्रति क्या तुम निराशावान हो। जब जडं व्यन ने श्री जॉर्ज को बताया कि चीनी लोग भी युरोप व अमरीका के पॉप गीत सुनते हैं, हॉलीवुड की फिल्में देखते हैं, और रेडियो, टीवी और इंटरनेट के जरिये विश्व की खबर रखते हैं, तो श्री जॉर्ज को एकाएक विश्वास नहीं हुआ।

लेकिन, जब श्री जॉर्ज ने क्वांग तुंग प्रांत के क्वांग च्यो, शन जडं और तुंग क्वेन आदि दक्षिणी शहरों की यात्रा की तो चीन के बारे में उन्हें नयी जानकारी मिली। उन्होंने कहा,मैंने सुना था कि विश्व का अर्थतंत्र तेजी से विकसित हो रहा है, चूंकि पश्चिमी दुनिया इसी विषय की चर्चा कर रही है। बावजूद इस के , मैं अचंभे में आ गया। शन जडं की इमारतें व वस्तुएं इतनी शानदार हैं। मैंने इस तरह के दृश्य कभी नहीं देखे।

चीन के आर्थिक विकास के अलावा, चीन की परिवार योजना नीति, पर्यावरण प्रदूषण का निपटारा और विश्वविद्यालयों में शिक्षा आदि सब श्री जॉर्ज के साक्षात्कार के विषय बने। उन्होंने चीन के स्कूलों और आम नागरिकों के घरों का दौरा किया और सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों, विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के साथ साक्षात्कार किए। एक प्राइमरी स्कूल में उन्हें पता लगा कि छोटी उम्र के छात्र भी अंग्रेजी में उन से बातचीत कर सकते हैं।श्री जॉर्ज ने यह भी पता लगाया कि चीन के बच्चे भी विदेशी बच्चों की ही तरह कार्टून देखना और हाली पोट नामक पुस्तक पढ़ना पसंद करते हैं। प्राइमरी स्कूल में श्री जॉर्ज ने देखा कि चीन के प्राइमरी स्कूलों में इतनी समग्र कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने कहा कि उन का बेटा भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहा है, लेकिन, उस के स्कूल में इतनी समग्र कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था नहीं है।

इतना ही नहीं, श्री जॉर्ज ने अन्य एक सहकर्मी के साथ क्वांग च्यो के पुराने जिले में रहने वाले ली योंग छ्वेन के परिवार के दर्शन किए। वृद्ध ली योंग छ्वेन ने उन के स्वागत में विशेष क्वांग तुंग शैली वाला खाना बनाया। 80 की उम्र से ज्यादा के वृद्ध ली योंग छ्वेन उस दिन की चर्चा करते समय बहुत खुश हैं। उन के अनुसार,ब्रिटिश मित्र मेरे घर में आये। हम सब बहुत खुश हैं। मेरे एक पोते को अंग्रेजी आती है। श्री जॉर्ज ने उस के साथ खूब बातचीत की । हम एक दूसरे को उपहार देते हैं। मैंने उन्हें एक चित्र दिया, जिस पर यह लिखा था कि चीन ब्रिटेन मित्रता अमर रहे।

वर्तमान चीन यात्रा से श्री जॉर्ज को अहसास हुआ कि चीन के प्रति उन की जानकारी कितनी कम है। श्री जॉर्ज ने कहा कि मौजूदा यात्रा से उन्हें मनुष्य व मनुष्य के बीच गहरी भावना का अहसास हुआ है। उन के अनुसार,जब मैंने एक सामान्य ढंग से लोगों के साथ बातचीत की, तो मैंने पता लगाया कि पश्चिमी देशों के लोगों और चीनी, जापानी या रुसी लोगों के बीच अनेक समानताएं हैं। इस का राजनीतिक व्यवस्था और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से कोई संबंध नहीं है।

श्री जॉर्ज के साथ 11 दिनों तक चीन यात्रा करने के बाद, लड़की जडं य्वन ने भी चीन के प्रति श्री जॉर्ज की समझ में परिवर्तन देखा। उन्होंने कहा,क्वांग तुंग प्रांत के आर्थिक निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों को देखकर श्री जॉर्ज बहुत अचंभे में थे। एक सच्चे चीन की उन्होंने यथार्थ जानकारी हासिल की है। वर्तमान क्वांग तुंग यात्रा से चीन के प्रति उन के रुख में भारी परिवर्तन आये हैं।

यह कहा जा सकता है कि क्वांग तुंग प्रांत का विकास केवल चीन के तेज़ आर्थिक विकास की एक झलक भर है। चीन के अनेक स्थलों में आर्थिक व सामाजिक विकास की गति क्वांग तुंग से भी तेज़ है। यदि श्री जॉर्ज चीन में और ज्यादा समय ठहरते, तो उन्हें अवश्य ही और गहरी जानकारी मिलती। श्री जॉर्ज ने कहा कि वे फिर एक बार चीन आयेंगे और और अधिक चीनी लोगों के साथ साक्षात्कार करेंगे।