• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-16 14:58:59    
श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
सुनील केशरी हमारे सी .आर .आई के पुराने और सक्रिय श्रोता हैं , समय समय पर आप की पसंद , आप का पत्र मिला और सवाल जवाब जैसे कार्यक्रमों के लिए पत्र लिखते हैं । इस के लिए हम उन के बहुत बहुत आभारी हैं ।

इस दफा , श्री सुनील केशरी ने लिख कर कहा कि सी .आर .आई ने इस साल के दिनों में एक से बढ़ कर एक अनेक ऐसे कार्यक्रम प्रसारित किए है , जिसे मेरा क्लब ध्यान पूर्वक सुन कर काफी लाभ उठाया है , सी .आर .आई के सभी उद्घोषक भाई बहनों की मेहनत , लगन और खूबसूरत मिठ्ठी आवाज ने कार्यक्रमों में जान फूंक दिया है और भी रूचिकर व ज्ञानवर्धक के साथ साथ निखार ला दिया है । खास कर आप का पत्र मिला , सवाल जवाब, आप की पसंद को तो क्या कहना है । वंकत जी द्वारा आपकी पसंद कार्यक्रम में सुन्दर सुन्दर प्यारा प्यारा हिन्दी गीत सुना कर मुझ को अपना दिवाना बना लिया है । वंकत जी की , रूपा जी की बुलंद मिठ्ठी आवाज मधुरता का राग सा बन कर आप की पसंद में रोशनी की तरह जगमगाती है । सच कहे , तो उन के द्वारा प्रस्तुत हर गीत सुन कर अन्तर आत्मा पवित्र हो जाता है और दिल गुन गुनाने लगता है ।

अब प्रस्तुत है , मीरजापुर उत्तर प्रदेश के दीप्ति वर्धन ने हमारे नाम भेजे पत्र में हमारे हिन्दी परिवार के सभी उद्घोषक भाई बहनों के लिए दो तीन नाक्य लिख कर उन की प्रस्तुति पर टिप्पणी की है , इस के लिए हम आप को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं । आप ने कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशल में आप लोगों की आवाज इतनी प्यारी है कि हम लोगों के कानों में आप लोगों की आवाज जैसे हमेशा सुनाई देती है . अगर चाइना रेडियो इंटरनेशनल ना होता , तो हम लोगों को चीन के बारे में इतनी अच्छी जानकारी नहीं मिलती । आपर के यहां से हर एक कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है । हम लोग आप के हमेशा आभारी रहेंगे । चाइना रेडियो श्रोताओं पर एक एहसान है । बौद्ध मठों पर कार्यक्रम हम लोगों को बेहद पसंद है । आज का तिब्बत कार्यक्रम बहुत अच्छा है , इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए आप लोगों को कोटि कोटि धन्यावाद।

मैं चीन के सभी मंदिरों , बौद्ध मठों एवं धार्मिक स्थलों को सच्ची श्रद्धा से नतमस्तक करता हूं । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सभी पवित्र मंदिरों , बौद्ध मठों एवं धार्मिक स्थलों को सच्चे श्रद्धा भाव से नतमस्तक करता हूं । धन्य है कि महान चीन और महान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश , जहां तथागत भगवान बुद्ध का पवित्र धर्म बौद्ध धर्म आज भी सुरक्षित है । इस महानता के लिए चीन और चीनी जनता को नमस्कार करता हूं । तिब्बत समेत चीन के सभी बौद्ध भिक्षुओं व लामाओं को सच्चे श्रद्धा भाव से नमस्कार करता हूं और उस के लिए शांति सुख की कामना करता हूं ।

श्री दीप्ति वर्धन का यह पत्र पढ़ कर हम भी बहुत प्रभावित हुए हैं कि आप विश्व के इस प्राचीन बौद्ध धर्म में बड़ी आस्था रखते हैं और चीन में बौद्ध धर्म और बौद्ध मंदिरों के अच्छे संरक्षण पर बेहद खुश और सुखद लगता है । बौद्ध धर्म पूरे संसार में शांति और मंगल का आवाह्न करता है , जो वर्तमान दुनिया में भी जरूरी है । हम उम्मीद करते हैं कि आप और आप के परिवार लोग हमेशा हमेशा अमनचैन और सुख के पात्र रहेंगे।

यह मऊ उत्तर प्रदेश के राजेश कुमार वर्मा का पत्र ।

श्री राजेश कुमार वर्मा ने अपने पत्र में कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल का नियमित श्रोता हूं एवं आप का हर कार्यक्रम ध्यानपूर्वक सुनता हूं । साथ ही दूसरों को आप के कार्यक्रम सुनने के लिए प्रेरित भी करता हूं । आज कल चाइना रेडियो के हिन्दी कार्यक्रम बहुत साफ सुनाई दे रहे हैं , जिस के लिए आप को बहुत बहुत धन्यावाद . अभी हाल ही में हम ने एक क्लब मीटिंग का आयोजन किया था , जिस में चाइना के सभी हिन्दी कार्यक्रमों को काफी सराहा गया और उस की फ्रिक्वेन्सी भी अच्छी बतायी गई , मीटिंग का संचालन शिवा रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष शिवजी वर्मा ने किया था।

हम ने राजेश कुमार वर्मा और उन के क्लब के सदस्यों को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप लोगों ने हमारे हिन्दी कार्यक्रम सुनने के बाद मीटिंग भी बुला कर उस पर विचार विमर्श भी किया और हमारे कार्यक्रम को अच्छा बता कर सराहा । लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि आप अपने क्लब मीटिंग में हमारे कार्यक्रमों पर हुई चर्चा के ठोस विषय भी बताएं , इस से हमें अपने कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की रायें विस्तार से जानने में मदद मिलेगी । अगर कोई असुविधा नहीं हो , तो अगले पत्र में वह भी लिख कर बताए , हम आप के लाख आभारी रहेंगे । हम आप के पत्रों के इंतजार में ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040