गत वर्ष की पहली जुलाई में चीन के छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन उद्योग का विकास और आगे बढ़ा है। तिब्बत में गत वर्ष कुल मिलाकर देश-विदेश के लगभग 24 लाख 50 हजार पर्यटक आए, जो पहले की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक हैं।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पर्यटन हमेशा ही तिब्बत के स्तंभ उद्योगों में से एक रहा है। छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत में आने वाले पर्यटकों के बाजार का विस्तार हुआ है। आंकड़ों से जाहिर हुआ है कि गत वर्ष की जुलाई से दिसम्बर तक, तिब्बत में आए पर्यटकों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई । इस के अलावा, पर्यटन उद्योग के विकास से स्थानीय रेस्तरां, टेलिकॉम, वित्त और यातायात आदि संबंधित व्यवसायों का भी विकास हुआ है।
|