• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-16 08:56:51    
आतिशबाजी तथा अन्य गीत

cri

आज के इस कार्यक्रम में हम आप को आज के दौर के कुछ चीनी गायक,गायिकाओं के बारे में जानकारी देंगे ।

सब से पहले हम चीनी गायक छन खुन के बारे में सुनिए। छन खुन चीन में टी. वी. और फिल्मों दोनों में लोकप्रिय पॉप स्टॉर है, उसने अनेक टी. वी. धारावाहिकों और फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे शिष्य, अमीर परिवार का बेटा, आधुनिक फैशनेबल नायक, और हर भूमिका में उसे दर्शकों की प्रशंसा मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भूमिकाएं निभाने से पहले वह चीनी पूर्वी गीत-संगीत नृत्य अकादमी में एक गायक के रूप में काम करते रहे हैं। 2004 के अंत में छन खुन ने अपनी नई एल्बम जारी की, जिससे लोगों को उस के गायक होने का पता चला। इस नई एल्बम को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इस एल्बम में बहुत अच्छे गीत हैं, जिन्हें छन खुन ने बड़े मनोयोग से गाया है। वह धीमे सुरों में गाता है। एल्बम के मुख्य गीत का नाम है "आतिशबाजी"। गीत के बोल हैं "तुमने कहा कि तुम्हें सबसे ऊंची जगह खड़े होकर सिगरेट के बचे हुए टुकड़े को जोर से आसमान में उछालना और उसकी चिंगारियों से बनती लकीरों को देखना पसंद है। सिगरेट की चिंगारियों से बनी लहरियां मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। दस साल बाद क्या तुम वही हो और क्या तुम मेरे साथ एक बार फिर ऊंचाई पर खड़े होकर सिगरेट को आकाश में उछालोगे और उस की चिंगारियों से बनती हुई लहरें देखोगे" यह गीत बहुत भावपू्र्ण है और लोगों को बहुत पसंद है।

गीत 1 आतिशबाजी

छन खुन ने इस एल्बम का नाम रखा है " प्रवेश" । असल में इस एल्बम में "प्रवेश "नामक कोई गीत नहीं है। छन खुन ने बताया कि " प्रवेश" के दो मतलब हैं, एक है टी. वी. और फिल्मों में भूमिका निभाने के साथ-साथ गीत गाना, और दूसरा है गीत सुनने वालों के दिलों में उतरना। इस एल्बम में छन खुन ने आम ढंग से गीत नहीं गाए हैं बल्कि एक विशेष ढंग और शैली का इस्तेमाल करके धीमे सुरों में अपने मन की भावना अभिव्यक्त की है। श्रोताओं को छन खुन की ऐसी आवाज़ और गीतों ने बांध लिया है। अब प्रस्तुत है छन खुन द्वारा गाया गया एक प्रेम गीत , जिस का शीर्षक है"आधा है चंद्रमा"

गीत के बोल हैं –रात बहुत रोमंटिक है मैं तुम्हारे साथ आधा चंद्रमा देख रहा हूं, तुम शर्मा रही हो, लेकिन मन में खुशी की लहरें उठ रही हैं। यह भाव मुझे बहुत पसंद है। मैं धीरे-धीरे चल कर तुम्हारे निकट आ गया हूं ,प्यार की भावना उमड़ रही है, आधा चंद्रमा बहुत रोमांटिक है, चंद्रमा की चांदनी में तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो, मुझे आधा चंद्रमा पसंद है क्योंकि मुहब्ब्त है, रात है, चांदनी है, तुम हो।

गीत 2 आधा है चंद्रमा

श्रोता दोस्तो, अब एक और चीनी गाईका ताए राओ के बारे में आप को बताएंगे जिन्होंने मुख्य रूप से टी. वी. धारावाहिकों के लिए गीत गाए हैं और चीनी दर्शक उनसे खूब अच्छी तरह परिचित हैं। अब हम ताए राओ द्वारा एक धारावाहिक के लिए गाया एक गीत सुनते हैं, गीत का शीर्षक हैः"राजा जन साधारण के साथ हो"। ताए राओ द्वारा एक धारावाहिक के अंत में गाए गए इस गीत के बोल हैं "साधारण पौशाक में महा राजा का निरीक्षण दौरा "

गीत 3 साधारण पौशाक में महा राजा का निरीक्षण दौरा

पिछली जुलाई में ताए राओ ने अपने गीतों की एक नई एल्बम जारी की है— जिस का नाम है"खिलना"। इस एल्बम में ताए राओ ने आधुनिक संगित को आधार बना कर विभिन्न प्रकार के गीत गाए हैं, ब्रिट पॉप से ले कर रॉक एंड बीट और फिल्मी संगीत आदि इस एल्बम में देखे जा सकते हैं। ताए राओ नाना प्रकार के गीत गा सकती है। आवाज में उतार-चढ़ाव लाने, और बदलने की भी उसमें क्षमता है। तो आइये ताए राओ की इस नई एल्बम का विषय गीत "खिलना"सुनें। इस गीत की धुन बहुत सुरीली है हर व्य़क्ति आसानी से इस गीत को गुनगुना सकता है। इस गीत में गर्मियों में प्यार का वर्णन है "पूर्वा लायी है धान की खुशबू, बंद नेत्र हैं रोम-रोम महक उठा है, मन चाहता है कि इस खुशबू को गर्मियों के तोहफे के रूप में सहेज कर अपने पास रख लूं, लेकिन खुशबू को बांध कर रखना कहां संभव है, जमीन पर जो घास है वह घोड़े के खुरों से लिपट गई है, मैं पीठ के बल लेटी हूं, ऊपर आसमान में बादल तुम्हारे चेहरे जैसे दिखाई दे रहे हैं। और अर्द्ध चाप सा चंद्रमा तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे जैसा लग रहा है। तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे मदहोश बना रही है, मैं तुम्हारे योग्य नहीं हूं सिर्फ एक फूल की तरह तुम्हारे पास खिले रहना चाहती हूं। "

गीत 4 खिलना