चीनी सिक्युरिटी निगरानी व प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री थू क्वांग शाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि भविष्य में चीनी पूंजी बाज़ार देशी विदेशी कारोबारों को पूंजी जुटाने का एक बहतर मंच प्रदान करने के लिए और कारगर रूप से खुलेगा ।
श्री थू क्वांग शाओ ने 11 वे चीनी पूंजी बाज़ार मंच को संबोधित करते हुए उक्त बात कही ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीनी पूंजी बाज़ार की बहतर विकसित प्रवृत्ति है । भविष्य में चीन सरकारी प्रशासनीक हस्तक्षेप को और कम कर शेयर बाज़ोर में कारोबारों की भागीदारी के आवेदन को अनुमति देने का स्तर उन्नत करेगा , संस्थाओं के पूंजी निवेशक के विकास को प्रोत्साहन देगा, पूंजी बाज़ार में पूंजी निवेश के ढांचे को सुधार करेगा, स्टोक बाज़ार में शेयर बेचने वाले कारोबारों की क्वालिटी पर ध्यान देगा और इस के साथ ही विदेशी उपक्रमों को चीनी पूंजी बाज़ार में आकर्षित करने के लिए अपना द्वार और अधिक खोल देगा ।
|