चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 13 तारीख को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा म्येनमार सवाल के प्रस्ताव मसौदे को लेकर मतदान की चर्चा में कहा कि म्येनमार की स्थिति क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बनी है । अगर सुरक्षा परिषद म्येनमार के सवाल संबंधी प्रस्ताव को पारित करेगी, तो सुरक्षा परिषद की अधिकारपूर्ण भूमिका को क्षति पहुंचायी जाएगी ।
पेइचिंग समय के अनुसार जनवरी की तेरह तारीख को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्येनमार सवाल के प्रस्ताव मसौदे पर मदतान किया । चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका ने वीटो किया ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि म्येनमार के पड़ोसी देशों, आशियान के देशों तथा गुटनिर्पेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकांश सदस्यों का विचार है कि म्येनमार की स्थिति क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है । अगर सुरक्षा परिषद प्रस्ताव को पारित करेगी, तो वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा सुरक्षा परिषद को सौंपे गए दायित्व के परे होगा ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि म्येनमार में राजनीतिक स्थिरता, जातिय सुलह तथा आर्थिक विकास को साकार करना इसी देश के हित ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से मेल खाता है । चीन इस में अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करता रहेगा, आशियान एवं संयुक्त राष्ट्र महासचिव की मध्यस्थता का समर्थन करता रहेगा । चीन की आशा है कि म्येनमार अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों का साथ देगा ।
|