 चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वी की 12 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री ग्यांगबा पुन्कोग ने कहा कि पिछले छै वर्षों में तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर 12 प्रतिशत पर बरकरार रही है।
श्री ग्यांगबा पुन्कोग ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित एक सम्मेलन में उक्त बात कही ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का उत्पादन मूल्य 12 अरब य्वान से कम था, लेकिन वर्ष 2006 तक यह आंकड़ा बढ़कर 29 अरब य्वान तक पहुंचने का अनुमान है ।
तिब्बत के तेज़ आर्थिक विकास का श्रेय पूंजी निवेश, उपभोग तथा विदेशी व्यापार तीनों को जाता है । श्री ग्यांगबा पुन्कोग ने कहा कि वर्ष 2006 में तिब्बत में अचल संपत्ति 23 अरब य्वान को पार कर गयी । पर्यटन, वाहन, रिहायशी मकान, खानपान तथा मनोरंजन आदि क्षेत्रों में मांग लगातार बढ़ रही है । इस के साथ ही छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात सेवा शुरू होने और लिन ची प्रिफैक्चर के हवाई अड्डे के प्रयोग में आने से तिब्बत के विदेशी व्यापार में तेज वृद्धि हुई है ।
|