581 में उत्तरी चओ राजवंश के एक शक्तिशाली सामन्त याङ च्येन ने शासनारूढ़ सम्राट चिङती को अपने हक में गद्दी छोड़ने के लिए विवश कर दिया और स्वेइ के नाम से एक नया राजवंश कायम किया । उसने सम्राट वनती का नाम ग्रहण कर छाङआन को अपनी राजधानी बनाया ।