• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-12 14:48:40    
सिन्चांग का अल्पसंख्यक जातीय सांस्कृतिक समारोह पेइचिंग में

cri

कुछ समय पहले चीन का देशव्यापी तीसरा अल्पसंख्यक जातीय सांस्कृतिक समारोह पेइचिंग में हुआ । देश के विभिन्न स्थानों से आए 4600 से अधिक कलाकारों ने संगीत , नृत्य , आपेरा और वाचन कला के रंगबिरंगे कार्यक्रम पेश किए । सिन्चांग के कला प्रतिनिधि मंडल ने इस भव्य राष्ट्रीय सांस्कृतिक समारोह में सूर्य किरण में नहाया सिन्चांग शीर्षक श्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कुल 13 पुरस्कार जीते । यह संख्या समारोह में शिरकत किए तीस प्रतिनिधि मंडलों में दूसरे स्थान पर है।

सूर्य किरण में नहाया सिन्चांग सिन्चांग की विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों की श्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाओं को प्रतिबिंबित करने वाला एक शानदार प्रोग्राम है । इस शानदार प्रोग्राम की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सिन्चांग की विभिन्न जातियों से तीस श्रेष्ठ कलाकार भी चुने गए , इसलिए कार्यक्रम में कला , क्षेत्र , जाति और मूल सृजन की विशेषता देखने को मिलती है और बहुत दर्शनीय है । सिन्चांग नृत्य कला मंडली के नेता , प्रोग्राम के महा निर्देशक श्री कमिली तुर्सन ने परिचय देते हुए कहाः

देशव्यापी अल्पसंख्यक जातीय सांस्कृतिक समारोह के लिए सुनियोजित रूप से तैयार हुए इस शानदार प्रोग्राम का पूर्व रूप सिन्चांग वेवूर जातीय स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ की खुशी में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम है , कार्यक्रम के सृजन कर्ताओं ने इस का नवनीकरण किया, जिस से कार्यक्रम में सिन्चांग की विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों और स्थानीय विशेषताओं की और स्पष्ट अभिव्यक्ति हुई और सिन्चांग की विशेष सांस्कृतिक विरासत कला प्रदर्शन के रूप में प्रकट हो गयी है ।

सूर्य किरण में नहाया सिन्चांग पश्चिमी क्षेत्र के कला धरोहर , थ्येनशान के रीतिरिवाज , विविध नृत्यगान , खुशी का गान और आखिरी अंश कुल पांच भागों से गठित है । आधुनिक कला तकनीक , रोशनी व्यवस्था , साजा साजो , मंच डिजाइन , वस्त्र आभूषण , नृत्य और कला प्रस्तुती के माध्यम से सिन्चांग की विभिन्न जातियों की नृत्य कलाओं को नए रूप में दिखाया गया । प्रोग्राम का आरंभ ही जोश, उत्साह व उमंग के माहौल में हुआ है ।

प्रोग्राम के पहले भाग –पश्चिमी क्षेत्र के कला धरोहर में कलाकारों ने गाने, नाचने और कविता के रूप में वेवूर जाति की महान सांस्कृतिक विरासत –मुकाम के चुनिंदा अंश प्रस्तुत किए , प्रस्तुत अंश में सिन्चांग के प्राकृतिक सौंदर्य , प्रेम और सुन्दर जीवन के प्रति अभिलाषा और प्राचीन सिन्चांग के मोहन का प्रदर्शन किया गया । प्रोग्राम के दूसरे भाग यानी थ्येनशान के रीतिरिवाज में सिन्चांग की विशाल भूमि पर बसी विभिन्न जातियों के अनोखे रीति प्रथाओं का प्रदर्शन किया गया और तीसरे भाग -- विविध नृत्यगान में प्रस्तुत कजाख जाति के प्राचीन नृत्य गान गुलीबिता ने पठार पर आबाद कजाख जाति की प्रेम भावना का गुणगान किया गाय , बहु जातीय नृत्य नाचो में रूसी जाति , सिपो जाति , दावर , उज्जबेक और तातार जातियों के अनुपम नृत्य बहुत आकर्षक हैं , कजाख जाति का नृत्य नव युवती की शर्मिंदनगी में प्रेम के लिए युवतियों की चाह झलकी तथा ह्वी जाति के कार्यक्रम अम्मा का चाय में मातृत्व का गुणगान किया गया ।

सांस्कृतिक समारोह के महा निर्देशक श्री तिल्मान कादिर ने हमें बतायाः

हम चाहते हैं कि सिन्चांग की सर्वश्रेष्ठ कला को दर्शकों को दिखाया जाएगा , इसलिए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विशेताएं बहुत स्पष्टतः झलकी हुई हैं । हम ने विभिन्न जातियों के सब से मूल, सच्चे और आकर्षक सांस्कृतिक तत्वों को कार्यक्रम में शामिल किया और सिन्चांग की मूल जातीय संगीत विशेषता उजागर की । इसलिए दर्शक पेइचिंग में बैठे सिन्चांग के असली नृत्य गान का आनंद उठा सकते हैं । उन्हें यह महसूस हो सकता है कि सिन्चांग बहुत सुन्दर ही नहीं है , वहां कला संस्कृति भी अद्भुत और विविधतापूर्ण है ।

इस शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम में सिन्चांग की विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों के मनमोहक जीवन दृश्यों , चमकीले वस्त्र आभूषणों और उत्साह से भरे संगीत के साथ सिन्चांग की खूबसूरत युवतियों और तंदुरूस्त युवाओं ने अपने जोशपूर्ण प्रदर्शन से सिन्चांग वासियों का खुला और खुशगवार स्वाभाव प्रकट किया है , जिस ने दर्शकों को बहुत उत्साहित कर दिया।

दर्शकों ने बारंबार जोश की तालियां बजा बजा कर प्रोग्राम का स्वागत किया । अंत में इस प्रोग्राम ने 13 पुरस्कार जीते , सूर्य किरण में नहाया सिन्चांग को कला समारोह का ग्रेड पुरस्कार हासिल किया और नाचो नृत्य गान आदि को चार श्रेष्ठ कार्यक्रम पुरस्कार तथा पांच कलाकारों को श्रेष्ठ कलाकार के पुरस्कार मिले और सिन्चांग प्रतिनिधि मंडल को संगठन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

प्रतिनिधि मंडल के नेता कमिली तुरसन ने भावविभोर हो कर कहाः

इस सफलता के लिए हम सिन्चांग वूवेर स्वायत्त प्रदेश की सरकार के आभारी है कि उस ने इस अच्छे अवसर को सिन्चांग नृत्य गान मंडली को प्रदान किया और पूंजी व नीति का जोरदार समर्थन दिया। हम मंडली के सभी श्रेष्ठ कर्मचारियों , विभिन्न जातियों के कलाकारों और अनुभवी निर्देशकों के भी आभारी हैं कि उन्हों ने एकजुट हो कर तरह तरह की कठिनाइयों को दूर कर इस बड़े आकार वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाया है ।

पेइचिंग में दो दिन के कार्यक्रम प्रस्तुति में सभी 150 कलाकारों ने अनेक कठिनायों को दूर किया , वे सभी मुसलमान हैं , उन के लिए खाना पीना पेइचिंग स्थित सिन्चांग कार्यालय से विशेष कर बनाया गया और रिहर्सल के लिए उन्हों ने अकसर खाना भी भूल दिया था ।

उन में से कुछ कलाकार आठ नौ कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे , जो बहुत परिश्रम के काम थे , लेकिन उन्हों ने इस अवसर को मूल्यवान समझ कर कड़ी मेहनत की।श्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार मिली तुरसननायी यीपुलाइंजन प्रथम राष्ट्रीय श्रेणी की कलाकार हैं , उम्र के कारण यह उन का अंतिम मौका हो सकता है , उन्हों ने हर काम में बड़ी संजिदगी अपनायी, उन्हों ने कहा कि इस साल इतनी अच्छी कामयाबी मिली है , उन के कला जीवन में फिर कोई अफसोस की बात नहीं रह गयी।

यह मेरे जीवन का गौरवपूर्ण मौका है , उम्र बड़ी होने के कारण मैं रंग मंच से सेवानिवृत्त हो जाऊंगी । मैं अपने कला जीवन को बहुत प्यार करती हूं । नृत्य कलाकार होने के नाते मैं रंग मंच को नहीं छोड़ना चाहती हूं . अंतिम कोशिश में मुझे श्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार मिला , मैं बहुत प्रभावित हुई हूं।