चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि म्येनमार की स्थिति क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बनी है, इस लिए चीन म्येनमार सवाल पर सुरक्षा परिषद के हस्तक्षेप का विरोध करता है ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने अमरीका सरकार द्वारा हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को म्येनमार सरकार के प्रति पेश किए गए प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि चीन का विचार है कि म्येनमार सवाल उस देश का अंदरूनी मामला है । अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्येनमार के सवाल के समाधान के लिए रचनात्मक सहायता प्रदान करनी चाहिए, आशियान तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत द्वारा किए गए प्रयासों का समर्थन करना चाहिए और म्येनमार सरकार व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ लगातार सहयोग करने को प्रोत्साहित करना चाहिए ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन ने संबंधित देशों से संयम रखते हुए जिम्मेदाराना रूख अपनाकर म्येनमार की स्थिति और जटिल होने से बचाने का आग्रह किया ।
|