चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि संबंधित पक्षों को युरोपीय संघ द्वारा चीन पर लगाई गई हथियार पाबंदी उठाने में बाधा डालने को बंद करना चाहिए ।
इसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि जापानी नेता ने हाल में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान कहा कि युरोपीय संघ द्वारा चीन पर लगाई गई हथियार पाबंदी उठाने से पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति के लिए खतरा पैदा होगा, तो श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन का युरोपीय संघ द्वारा लगाई गई हथियार पाबंदी को उठवाने का मकसद राजनीतिक क्षेत्र में युरोपीय संघ द्वारा चीन के प्रति किए जा रहे भेदभाव को दूर करना है । चीन का विचार है कि युरोपीय संघ को इतिहास की धारा का अनुसरण करते हुए शीघ्र ही सही विकल्प चुनना चाहिए ।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने बल देकर कहा कि चीन के विचार में जापानी नेता का उक्त विचार तर्कहीन ही नहीं , निराधार भी है । वर्तमान में चीन जापान संबंधों में एक नयी शुरूआत हुई है , चीन की आशा है कि जापान के साथ दोनों देशों के संबंधों के सुधार व विकास की अथक कोशिश की जाएगी ।
|