चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 11 तारीख को कहा कि इराक में शांति व स्थिरता साकार बनाने और इराकियों को अमन चैन का जीवन बिताने देने के लिये इराक पर इराकियों का प्रशासन होना जरूरी है ।
पेइचिंग में आयोजित विदेशमंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में श्री ल्यू चेन छाओ ने संवाददाता से कहा कि चीन के विचार में इराक की स्थिति स्थानीय सुरक्षा व स्थिरता से संबंधित है। चीन को आशा है कि इराक में यथाशीघ्र शांति व स्थिरता प्राप्त हो सकेगी और इराक को एक लोकतंत्र, आजाद और विकसित इराक बनाया जा सकेगा।
10 तारीख की सुबह अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश ने टी वी पर भाषण देते हुए अपनी नयी इराक नीति की घोषणा की। इस में इराक में और 21 हजार 5 सौ अमरीकी सैनिक भेजना शामिल है।
|