• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-11 18:54:40    
2008 पेइचिंग ऑलंपियाड के युवक शिविर संबंधी मेमोरंडम पर हस्ताक्षर

cri
पेइचिंग ऑलंपिक कमेटी और अखिल चीन युवा संघ ने 10 तारीख के तीसरे पहर पेइचिंग के ऑलंपिक प्रेस केंद्र में वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड के युवक शिविर संबंधी एक मेमोरंडम पर हस्ताक्षर किए। ऑलंपिक युवक शिविर ऑलंपिक में युवकों की शिक्षा व संस्कृति की आदान-प्रदान की गतिविधि है, जो वर्ष 1912 स्वीडन के स्टॉकहोम ऑलंपियाड में शुरु हुई थी। पिछली शताब्दी के छठे दशक से विभिन्न ऑलंपियाडों में युवक शिविर की गतिविधियों का आयोजन किया गया था। युवक शिविर का मुख्य मकसद विश्व के विभिन्न देशों के युवकों के बीच आदान-प्रदान व मैत्री को आगे बढ़ाना है, युवकों को ऑलंपिक भावना का प्रसार-प्रचार करने की शिक्षा देना है। मेमोरंडम के अनुसार, पेइचिंग ऑलंपिक कमेटी अखिल चीन युवक संघ को आमंत्रित करके पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान युवक शिविर की गतिविधियों का आयोजन करेगी। युवक शिविर वर्ष 2008 में 6 से 26 अगस्त तक चीन के अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान केंद्र में आयोजित होगी। मौके पर देश-विदेश के विकलांगों के 50 युवा प्रतिनिधि भी इस में शामिल होंगे।