• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-11 12:03:27    
रहस्यमय ह्वा याओ यानी फूल याओ जातीय गांव का दौरा

cri

प्रिय दोस्तो , आप को याद हुआ होगा कि पहले हम इसी चीन के भ्रमण कार्यक्रम में दक्षिणी चीन के क्वांगशी च्वान जातीय स्वायत्त प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में बसी चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक लाल याओ जाति के बारे में कुछ बता चुके हैं । मजे की बात है कि इस जाति की महिलाएं अपने लम्बे चमकदार बालों को बेहद कीमती समझती हैं। उन की मान्यता में चिकने लम्बे बाल सुखमय जीवन और आकांक्षा के प्रतीक हैं।

हम यह भी जानते हैं कि याओ जाति अपनी महिलाओं की पोशाकों व आभूषणों की विशेषताओं के अनुसार अपनी शाखा को नाम देती है। जैसे दक्षिण पश्चिम चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में बसी महिलाएं लाल पोशाक पहनना पसंद करती हैं, इसलिये इस शाखा को लाल याओ कहा जाता है।

आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम मध्य चीन के उत्तर पश्चिम हू नान प्रांत के हू शिंग पड़ाड़ी क्षेत्र में आबाद याओ जाति की ह्वा याओ यानी फूल याओ नामक एक अलग शाखा के गांव देखने जा रहे हैं ।

हू नान प्रांत का हू शिंग पहाड़ समुद्री सतह से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है , इस पहाड़ी क्षेत्र में चीन की 55 अल्पसंख्यक जातियों में से एक याओ जाति की एक अलग शाखा ह्वा याओ यानी फूल याओ रहती है । उस की जनसंख्या मात्र पांच हजार के आसपास है । याओ जाति की इस शाखा के अति सुंदर पोशाक , रहस्यमय रीति रिवाज और प्राचीन पेड़ दिन ब दिन अधिक से अधिक पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेते हैं ।

फूल याओ जाति का पहाड़ी गीत सिर्फ ह्वा याओ यानी फूल याओ जाति में प्रचलित है । कुछ चीनी लोगों की मान्यता में ऐसे पहाड़ी गीत ने चीनी लोकगीतों में अपनी अलग पहचान बना ली है ।

ह्वा याओ यानी फूल याओ जाति के हू शिन सुंग नाम के एक पुरूष ने ह्वा याओ नानी फूल याओ का परिचय देते हुए कहा कि हमारी फूल याओ जाति का इतिहास कोई चार सौ वर्ष पुराना है । हमारी जाति का नाम फूल याओ क्यों दिया गया है । क्योंकि हमारे पोशाक , विशेषकर लड़कियां जो सुंदर रंगीन कसीदा कपड़े पहनती हैं , वे सब के सब खुद लड़कियों कसीदा किये जाते हैं और उन की आकृतियां भी बेहद सजीव व विविधतापूर्ण हैं । इसीलिये लोगों ने हमारी जाति को फूल याओ का सुंदर नाम दे दिया ।

फूल याओ जातीय पुरूष हू शिन सुंग ने सही कहा है , फूल याओ जाति के अनौखे सुंदर पोशाक सचमुच ही चमत्कृत हैं । पत्रकार सुश्री फंग ये छिंग रिपोर्टिंग के लिय़ फूल याओ जाति के गांव गयीं ।

फूल याओ जाति सचमुच बहुत सुंदर है , यदि आप ने अपनी आंखों से नहीं देखा , तो आप यह कल्पना नहीं कर सकते कि फूल याओ जातीय लड़कियों के त्रेस कितने चमकीले और सूक्ष्म हैं । ऐसा कहा जा सकता है कि विश्व में जितने भी अधिक चमकदमक रंग उपलब्ध हैं , वे सब के सब फूल याओ जाति के लड़कियों के परिधानों पर देखे जा सकते हैं ।

चमकीला स्काफ , लम्बा नीला त्रेस , कसीदा स्कर्ट , कमर को दसियों बार लपेटने वाला कमरबंद फूल याओ जाति की हरेक युवती का प्रतीक है । इस जाति की युवतियों ने अपने पोशाकों पर जो ड्रेगनों , फूलों , पक्षियों की सुंदर आकृतियां कसीदा की हैं , वे सब जीती जागती लगती हैं ।