इस प्रतियोगिता में कुल 5प्रश्न हैं, हर प्रश्न के नीचे कुछ वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं। आप को उन में से सही उत्तर के पीछे छपे कोष्ठक में निशान लगाना है ।
1. सछ्वान प्रांत के रमणीक पर्यटन स्थल च्यु चाइ कोउ और ह्वांग लुंग विश्व प्राकृतिक विरासत की नामसूची में शामिल किये गये हैं ?
(ए) जी हां (बी) जी नहीं
2. सान शींग द्वेई कितने वर्षों तक उज्जवल रहा था ?
(ए) दो हजार (बी) छै हजार
3. सछ्वान प्रांत में स्थित अ-मेई पर्वत किस धर्म का तीर्थ स्थल है ?
(ए) ताऔ धर्म (बी) बौद्ध धर्म
4. तु-च्यांग बांध का इतिहास कितना पुराना है ?
(ए) दो हजार (बी) एक हजार
5. वाँलुंग प्रकृति संरक्षित क्षेत्र में वर्तमान में कितने पांडा रहते हैं ?
(ए) एक सौ (बी) दस सौ
----------------------------------------------------------------------------------
हमारा पताः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल.
पी.ओ.बाँक्स 4216.
सी आर आई - 7.
पेइचिंग चीन
100040
Hindi Service CRI-7 China Radio International
P.O.Box 4216
Beijing P.R. China
100040
वेब साइट: www.chinabroadcast.cn और www.cri.cn
नीचे दी गयी जगह में अपना नाम और पता (डाकघर और पिनकोड के साथ) लिखें.
--------------------------------------------------------------------------------
नाम पता
|