• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-11 09:24:35    
पेइचिंग के छोटे व मध्यम विज्ञान तकनीक उद्योगों के विकास के पर्यवारण में उल्लेखनीय सुधार

cri

पेइचिंग का चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र में 16 हजार से अधिक उद्योग हैं, इन में अधिकतर उद्योग या तो अपने प्रारम्भिक काल में है या तो वह छोटे व मध्यम आकार के उद्योग हैं। इधर के सालों में नीति व पूंजी आदि पहलुओं में सरकार के समर्थन की बदौलत, छोटे व मध्यम विज्ञान तकनीक उद्योगों के विकास के पर्यवारण में उल्लेखनीय सुधार आया है। लिजीए प्रस्तुत है इस संबंध पर एक आलेख।

श्री य्वी चओ ने इस साल के आरम्भ में चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान में अपना हूफंग नाम का विज्ञान तकनीक उद्योग की स्थापना की थी। यहां का यातायात सुवाधीजनक है, वाणिज्य का माहौल संतोषजनक है। वर्तमान श्री य्वी चओ के कारोबार का संचालन का बेहतरीन विकास हो रहा है, उनका मानना है कि यह चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्योग दवारा दी गयी सहायक नीति का नतीजा है। उन्होने कहा चुंगक्वांगछुन उद्यान क्षेत्र छोटे उद्योगों के विकास का भारी समर्थन करता है। हमने यहां पर अपनी कम्पनी की स्थापना करने से पहले संबंधित विभागों से संपर्क किया था और वहां निर्धारित नीति व भविष्य में निर्धारित की जाने वाली संबंधित नीतियां के बारे में अच्छी जानकारी हासिल की। हमने यहां अपने कारोबार के संचालन की बेहतरीन स्थिति यानी यहां पर अमल में आने वाली नीतियों के पर्यावरण को बहुत पसंद किया।

श्री य्वी चओ की कम्पनी मुख्य तौर से उद्योगों को पूर्ण रूप से कम्पनी के पंजीकरण, कर वसूली व कर प्रदत्त, वित्तीय व प्रतिभाओं की भर्ती आदि पहलुओं में सेवा प्रदान करती है। श्री य्वी चओ की तरह श्री चांग सी छंग ने अपनी सोफ्टवेयर कम्पनी के दफतर को भी चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र दवारा निर्मित विकास सेवा इमारत में कायम किया है । उन्होने हमारे संवाददाता को विकास सेवा इमारत दवारा अपनी कम्पनी को दिए उदार नीतियों पर संतोष भरे स्वर में कहा इस इमारत में कम्पनी के किराये में सरकार हर वर्ग मीटर में पचास पैसा का भत्ता देती है, हमारी कम्पनी के कार्यालय का क्षेत्रफल 120 वर्ग मीटर है। यह उदार नीति हमारी छोटी कम्पनी के लिए बहुत ही व्यवहारिक है और हमने इस का लाभ उठाया है। कम्पनी की पूंजी में तंगी की नाजुक घड़ी में इस नीति ने हमारी भारी मदद की है।

श्री यांग सी छन ने चुंगक्वांगछन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र के पर्यावरण पर संतोष प्रकट किया और कम्पनी के भावी विकास पर आश्वान व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हालांकि कम्पनी की स्थापना के प्रारम्भिक काल में उसका पैमाना छोटा है , लेकिन उम्दा विकास पर्यवारण ने कम्पनी के विकास को प्रोत्साहित किया है।

चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र दवारा निर्मित विकास सेवा इमारत का छोटे व मध्यम उद्योगों ने बढ़ चढ़ कर स्वागत किया। दूसरी विकास सेवा इमारत ,जिस का क्षेत्रफल 40 हजार वर्ग मीटर है , जल्द ही औपचारिक रूप से समाज की सेवा में इस्तेमाल किया जाने वाला है । विकास सेवा इमारत की हार्ड वेयर को अधिक परिपूर्ण बनाने से विभिन्न उद्योगों के कारोबारों के विकास की जरूरत को पूरा करने में सहायता मिलेगी ।

चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र के अचल संपत्ति वाणिज्य संघ के महा सचिव ताए च्येन ने कहा कि विकास सेवा इमारत में पनाह लेने वाले उद्योगों को अनेक उदार नीतियां प्रदान की जाती है चुंगक्वांछुन ने विज्ञान तकनीक उद्योग के विकास के खर्चे में कटौती की है और विकास सेवा इमारत का निर्माण कर इन उद्योगों को मकान भत्ता देने के साथ अनेक सेवा भी प्रदान की है, जैसे कि वाणिज्य औद्योगिक सेवा, कर वसूली एजेन्ट सेवा , कानून परामर्श व प्रबंधन परामर्श सेवा आदि, जिस के तहत रोजमर्रा के कुछ मामलों कार्य को हल करने में जरूरी मदद मिल सकती है।

विकास सेवा इमारत के अलावा, चुंगक्वांगछुऩ विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र ने अपने यहां वाणिज्य बैंक, उद्योगों व संबंधित सरकारी विभागों तथा सेवा संपर्क विभागों से गठित उद्योग क्रेडिट व पूंजी एकत्र के मंच की स्थापना कर छोटे व मघ्य उद्योगों को ऋण प्रदान की गारंटी सेवा प्रदान की है। गत वर्ष इस मंच के जरिए चुंगक्वांगछुन क्षेत्र ने 300 छोटे व मध्य कारोबारों के लिए 2 अरब 80 करोड़ य्वान की गारंटी ऋण तैयार की है।

चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र के प्रबंधन कमेटी के उपानिदेशक रन रांग छी ने कहा कि छोटे व मध्य कारोबारों के विकास को समर्थन देने के लिए, चुंगक्वांगछुन उद्यान सक्रियता से जोखिम पूंजी निवेश का आयात कर रहा है । उन्होने कहा चुंगक्वांगछुन के पूंजी निवेश पर्यावरण का विकास करने के लिए, हमने 20 से अधिक जोखिम पूंजी निवेश संस्थाओं के साथ सहयोग किया है और जोखिम पूंजी निवेश के कारोबार यदि चुंगक्वांगछुन उद्यान के हाई टैक उद्योगों में पूंजी निवेश करेगें, तो हम उन्हे बिना शर्त अपनी संस्था में शामिल कर लेगें, इस तरह के पूंजी निवेश का अनुपात 20 प्रतिशत जा पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र ने संस्कृति पहलु के निर्माण में छोटे व मध्य कारोबारों के विकास के लिए हल्का वातावरण तैयार किया है। भविष्य में छोटे व मध्य कारोबारों को समर्थन देने की नीति पर बोलते हुए श्री रन रांग छी ने कहा कि छोटे व मध्य उद्योगों की सेवा प्रदान करना व उनके विकास के लिए उम्दा पर्यावरण तैयार करना ,सरकार की सार्वजनिक वित्तीय के मुख्य लक्ष्य रहे हैं। छोटे व मध्यम कारोबारों के विकास की जरूरत को देखते हुए, हम अधिकाधिक उद्योगों के विकास के लिए अच्छी से अच्छी विकास स्थिति स्थापन करने , जैसी कि विकास सेवा इमारत का निर्माण करने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगें।

वर्तमान चुंगक्वांगछुऩ विज्ञान तकनीक उद्यान क्षेत्र में पिछले दो सालों में 4000 नए उद्योगों ने अपना घेरा डाला है, हर साल 10 करोड़ का आर्थिक लाभ दिलाने वाले उद्योगों की संख्या 100 से उपर जा पहुंची है, उद्यान की मूल्य उत्पादन मात्रा हर वर्ष 20 प्रतिशत की गति से बढ़ती जा रही है।