चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 9 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार जापान के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही और अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के देशों की यात्रा पर जोर लगाने के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाती है।
सवाल का जवाब देते हुए श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि पिछले साल जापानी प्रधान मंत्री श्री शिंजो अबे की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों की सहमति का उद्देश्य यही है आपस में उच्च स्तर पर आवाजाही की बहाली। संबंधित ठोस मामलों का इंतजाम राजनयिक माध्यम से किया जाएगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि श्री शिंजो अबे की चीन यात्रा के बाद से चीन-जापान संबंध में सुधार आ रहा है और ये संबंध अच्छे ढंग से विकसित हो रहे हैं । दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर आवाजाही में और इजाफा होगा। इस साल चीन-जापान राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 35वीं वर्षगांठ है। चीन की आशा है कि इस महत्वपूर्ण मौके से लाभ उठाकर जापान के साथ मैत्री व संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
|