• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-08 11:40:18    
चीन में छुन लेई योजना से भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की 45 हज़ार गरीबी बच्चियां स्कूल में वापस लौटीं

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की सात तारीख की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में छुन लेई योजना को लागू हुए 12 साल हो चुके हैं, इस योजना के जरिए 45 हज़ार स्कूली पढ़ाई से वंचित गरीबी बच्चियां फिर से स्कूल वापस लौट गयी हैं ।

छुन लेई योजना अखिल चीन महीला संघ तथा चीनी बाल कोष ने संयुक्त रूप से तैयार कर लागू की, जिस का मकसद गरीबी क्षेत्रों में स्कूली पढ़ाई से वंचित बच्चियों की सहायता देना है ।

वर्ष 1994 में इस योजना का कार्यांवयन भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के ग्रामीण व पशु पालन क्षेत्रों में किया गया । गत वर्ष के अंत तक इस योजना को एक करोड़ 65 लाख युवान का चंदा प्राप्त हुआ और कुल 37 छुन लेई स्कूलों की स्थापना हुईं और 160 से ज्यादा छुन लेई कक्षा खोलीं । वर्तमान में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में इस योजना से बहुत सी बच्चियां युनिवर्सिटियों में पढ़ने लगी हैं, उन में से कुछ लोग स्नातक होकर नौकरी कर रही हैं ।