![]( /mmsource/images/2007/01/08/xi-0.gif)
चालू वर्ष से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में हरेक किसान व चरवाहे के हिस्से में प्रति वर्ष छै हजार से आठ हजार य्वान तक की चिकित्सा फीस मुफ्त दी जाती है , जब कि पहले यह फीस तीन हजार य्वान थी ।
नया संशोधित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कृषि व पशु पालन क्षेत्रों में चिकित्सा प्रबंधन से जुड़ा अस्थायी उपाय एक जनवरी 2007 को प्रभावी हो गया । इस उपाय में निश्चय किया गया है कि वे किसान व चरवाहे किसान व चरवाहा बुनियादी चिकित्सा बीमी प्रणाली में व्यक्तिगत बीमा फीस देते हैं , वे प्रतिवर्ष चिकित्सा की 8 हजार य्वान भत्ता दी जाती है , जबकि वे व्यक्तिगत चिकित्सा बीमा फीस नहीं देते हैं , जिन्हें प्रतिवर्ष 6 हजार य्वान की चिकित्सा फीस मुफ्त दी जाती है ।
तिब्बत में स्थानीय किसानों व चरवाहों के लिये सरकारी , समूहिक और व्यक्तिगत रूप से बुनियादी चिकित्सा बीमा प्रणाली लागू की जाती है । इस प्रणाली में यदि हरेक किसान व चरवाहा प्रतिवर्ष दस य्वान की बीमा फीस देता है , तो उसे पूरे साल की चिकित्सा फीस का 60 प्रतिशत मुफ्त किया जाता है । तिब्बत में अब लगभग 90 प्रतिशत के किसान व चरवाहे इस चिकित्सा बीमा प्रणाली में शामिल हुए हैं ।
|